Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : TWITTER SCREEN GRAB
अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 में इस समय आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नियमित कप्तान रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल हैं। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और 18 ओवर में ही स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया।

सीधा कार में जाकर लगी गेंद

अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आतिशी बल्लेबाजी की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। आरसीबी के लिए दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने बेहतरीन छक्का लगाया। उनके बल्ले से निकलकर ये सिक्स सीधा स्टेडियम में खड़ी टाटा कर्व कार की शीशे पर जा लगा और उसमें दरारें आ गईं। कार में डेंट भी पड़ गया था।

पांच लाख रुपए का करवाया फायदा

टाटा मोटर्स की तरफ से आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऐलान किया गया था कि अगर कोई बल्लेबाज कार पर सीधा गेंद मारेगा, तो वह अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों को पांच लाख रुपए की क्रिकेट किट बांटेंगे। अब अभिषेक का ये छक्का टाटा मोटर्स की खास पहल का हिस्सा बन गया है। उन्होंने मैच में 17 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और तीन छक्के लगाए।

अभिषेक ने मौजूदा सीजन में बनाए 400 से ज्यादा रन

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए 13 मैचों में कुल 445 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए ईशान किशन ने 94 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक ने 34 रनों का योगदान दिया। अनिकेत वर्मा ने 26 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही हैदराबाद की टीम 231 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV