Source :- LIVE HINDUSTAN

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात कहा है कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी। समझौते की घोषणा के बाद फिलिस्तीन के हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे और खुशियां भी मनाईं। गौरतलब है कि यह समझौता गाजा में 15 महीने से चल रही जंग को रोकने और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा।

हालांकि नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि वह समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे। नेतान्याहू ने बताया कि समझौते के विवरण को इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बीते कई सप्ताह से कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में सीजफायर को लेकर समझौते पर बातचीत चल रही थी। युद्धविराम को अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी भी बताया जा रहा था। हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू के मुहर ना लगाने के बाद मामला पेचीदा नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:गाजा में आखिर थम जाएगी जंग;इजरायल, हमास और मिडिल ईस्ट के लिए क्या हैं इसके मायने
ये भी पढ़ें:इजरायल और हमास के बीच सीजफायर, 15 महीने बाद गाजा में शांति; रिहा होंगे बंधक

इस बीच गाजा में ताजा इजरायली हमलों की भी खबरें आई हैं। बीते 15 महीने से जारी इस जंग में अब तक 46000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गाजा की 90 फीसदी आबादी विस्थापित हो चुकी है। इजराइल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर बड़े हमले के बाद गाजा पर आक्रमण शुरू किया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN