Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 20:48 IST

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया था. टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह गजब की क्लासिकल डांसर भी रह चुकी हैं. अमिताभ बच्चन की एक हिट फिल्म में …और पढ़ें

ये एक्ट्रेस नेगेटिव रोल में नजर आ चुकी है

हाइलाइट्स

  • पद्मा खन्ना ने रामायण में कैकेयी का किरदार निभाया था.
  • फिल्म ‘गद्दार’ IMDb पर 8.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है.
  • पद्मा खन्ना ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल ‘सौदागर’ में निभाया था.

नई दिल्ली. ‘रामायण’ में कैकेयी का किरदार निभाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बनाई थी. टीवी शो के अलावा पद्मा कई फिल्मों में भी दमदार रोल निभाए हैं. एक फिल्म में तो उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था. उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस और डांसर खूब नाम कमाया है.

‘रामायण’ के हर किरदार को उस दौर में बड़ी पहचान मिली थी. फिर चाहे वह राम, सीता, लक्ष्मण या हनुमान का किरदार हो.लेकिन एक ऐसा किरदार रहा, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं. वो है पद्मा खन्ना का निभायाकैकेयी का किरदार जो रामायण में काफी दमदार था और काफी पसंद भी किया गया था. ‘रामायण’ में कैकेयी का रोल निभाकर पद्मा खन्ना ने नेगेटिव रोल में महारत हासिल कर लिया था. उनकी एक फिल्म तो आइएमडीबी पर आज भी नंबर 1 पर है.

जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, जिसने मुमताज के हीरो को कहा डर्टी, क्रिकेटर पर हार बैठी थी दिल

IMDb लिस्ट में नंबर 1 पर है एक्ट्रेस की फिल्म

हम पद्मा की जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उस फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा नागार्जुन लीड रोल में थे. इस मूवी को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है. साल 1973 में रिलीज हुई उस फिल्म का नाम है ‘गद्दार’. इस फिल्म में पद्मा के साथ प्राण,विनोद खन्ना, योगिता बाली लीड रोल में नजर आए थे. इसे IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है. साल 1967 में आई फिल्म बहारों के सपने में आशा पारेख, पद्मा, राजेश खन्ना लीड रोल में थे. इसे भी IMDb पर 7.8 रेटिंग दी गई है.

इन फिल्मों को भी कोई नहीं दे पाई टक्कर

इस मूवी में पद्मा, सचिन पिलगांवकर, सारिका ठाकुर लीड रोल में थी. इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर में पद्मा ने फूलबानू का रोल निभाया था. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फिल्म में नूतन भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. इसी फिल्म में पद्मा खन्ना ने अमिताभ की दूसरी पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है.

कई फिल्मों में आ चुकी नजर

बता दें कि इनके अलावा साल 1972 में आई जॉनी मेरा नाम में पद्मा के अलावा देव आनंद, हेमा मालिनी के साथ काम किया, जिसकी IMDb पर 7.4 रेटिंग है.साल 1978 में रिलीज हुई रेशमा और शेरा में वहीदा रहमान, विनोद खन्ना के साथ काम किया, जिसकी IMDb पर 6.5 रेटिंग है.साल 1970 में आई हीर रांझा, जिसे IMDb पर इसे 7.2 रेटिंग मिली है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

अमिताभ बच्चन की हीरोइन, ‘रामायण’ में देख जिसे कोसते थे लोग

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18