Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार सुबह एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में गिर पड़ा। हादसे के बाद 15 से ज्यादा घरों में आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर के मर्फी कैन्यन इलाके में गुरुवार सुबह एक छोटा विमान क्रैश हो गया। यह हादसा टिएरासांता के पास स्कल्पिन स्ट्रीट और सांतो रोड के बीच हुआ। विमान गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई जिससे कम से कम 15 घरों में भीषण आग फैल गई। सैन डिएगो पुलिस विभाग ने एक्स पर पोस्ट करके लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
क्या रही हादसे की वजह?
दमकल विभाग के असिस्टेंट चीफ डैन एडी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे के बाद इलाके में जेट फ्यूल चारों तरफ बिखरा पड़ा है और मकसद यही है कि हर घर को चेक करके लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि विमान गिरने के समय इलाके में घना कोहरा था और सामने देखना भी मुश्किल हो रहा था।
विमान की पहचान सेसना 550 के रूप में हुई है जो मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था। हादसे की जांच अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की साझा टीम करेगी।
हादसे की वजह से सैल्मन, सैंपल और स्कल्पिन स्ट्रीट पर रहने वालों को तत्काल इलाके से बाहर निकाला गया है। शील्ड्स स्ट्रीट पर स्थित मिलर एलीमेंट्री स्कूल को अस्थायी राहत केंद्र बना दिया गया है। इसी के साथ सैन डिएगो यूनिफाइड पुलिस ने बताया है कि मिलर और हैनकॉक एलीमेंट्री स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और क्या कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। राहत कार्य तेजी से जारी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN