Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। फेंटानिल ड्रग्स को लेकर ट्रंप ने कहा है कि एक फरवरी से चीन पर दस फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप की इस धमकी पर चीन भी आर-पार वाले मूड में नजर आ रहा है। उसने कड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी अपने हितों की रक्षा करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि चीन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा। प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “हमारा हमेशा से मानना ​​रहा है कि व्यापार युद्ध या टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है।” उन्होंने आगे कहा कि चीन राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है।

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह चीन से मैक्सिको और कनाडा को आपूर्ति की जाने वाली फेंटानिल की आपूर्ति को रोकने के लिए एक फरवरी से चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। फेंटानिल एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना ज्यादा नशीला होता है। डोनाल्ड ट्रंप के दावों का समर्थन अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने भी किया है, जिसने बताया कि वैश्विक फेंटानिल आपूर्ति श्रृंखला अक्सर चीन में स्थित रासायनिक कंपनियों से शुरू होती है। डीईए ने कहा कि अत्यधिक नशे की लत वाला ओपिओइड, फेंटानिल, अमेरिका में सबसे बड़े ड्रग खतरों में से एक है।

ट्रंप ने कहा, “मेक्सिको और चीन के लिए, हम लगभग 25 प्रतिशत (टैरिफ) की बात कर रहे हैं।” हालांकि उनका मतलब संभवतः मेक्सिको और कनाडा से था। ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा दोनों के लिए टैरिफ की धमकी दी है, जिससे न केवल फेंटानिल बल्कि अवैध अप्रवासियों को भी अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति मिलती है। पिछले सप्ताह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत के दौरान, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टैरिफ पर चर्चा नहीं की, हालांकि उन्होंने फेंटानिल के खतरों के बारे में बात की। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने ड्रग डीलिंग पर शी के साथ एक समझौता किया था, लेकिन जो बाइडन द्वारा इसका ठीक से पालन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:नहीं रोक सकते H-1B वीजा, नागरिकता पर झटका के बाद ट्रंप ने भारतीयों को दी राहत
ये भी पढ़ें:क्या ट्रंप के आदेश से अमेरिकी नागरिकता खो देंगी उपराष्ट्रपति की पत्नी ऊषा वेंस?

ट्रंप का बाइडन पर निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने उनके साथ एक डील की थी, जिसके तहत वह ड्रग डीलिंग के लिए अधिकतम सजा देने जा रहे थे, जो चीन में मौत की सजा है, और वह इसके लिए पूरी तरह तैयार थे। वह फेंटानिल डीलरों को अधिकतम सजा देने जा रहे थे, अगर वे संयुक्त राज्य अमेरिका में भेजते, तो उन्हें मौत की सजा मिलती और निश्चित रूप से, बाइडन ने इसका पालन नहीं किया। मैंने वह डील पूरी कर ली थी। यह सब तय हो चुका था।” ट्रंप ने दावा किया कि अगर उनके डील के अनुसार मौत की सजा दी गई होती, तो फेंटानिल की सप्लाई मेक्सिको, कनाडा और अन्य देशों में पहले ही नहीं की गई होती।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN