Source :- NEWSTRACK

बिग बॉस 18 का घर इस समय  बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रहा है, ऐसे में इस घर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका राज के ‘टाइम गॉड’ बनने का करणवीर मेहरा और उनके दोस्तों को कई तरह से लाभ भी हुआ है. कुछ वक़्त पहले जब बिग बॉस की तरफ से ये एलान किया गया था कि श्रुतिका राज के ‘टाइम गॉड’ बनने का वक़्त अब लगभग खत्म होने ही वाला है, तब श्रुतिका ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए चयन किया. श्रुतिका और करणवीर के कारण चुम दरांग टाइम गॉड के पद पर तो बैठ गई. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें एक घंटे में ही बाहर कर दिया. इस बीच चुम को बिग बॉस ने जोरदार फटकार भी लगाई.

खबरों का कहना है कि जब श्रुतिका ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ का दावेदार बनाया तो तब करणवीर मेहरा पीछे हट गए और उन्होंने चुम दरांग को बिग बॉस 18 का ‘टाइम गॉड’ बना दिया. लेकिन इस टास्क के साथ बिग बॉस ने राशन टास्क की घोषणा भी कर दी थी. लेकिन घरवालों के राशन का बजट चुम ने ‘टाइम गॉड’ बनने पर खर्च कर दिया था और राशन के नाम पर सभी घरवालों के हाथ आया तो वो भी बस एक ही निम्बू. वैसे तो चुम दरांग को सभी घरवाले बेहद ही पसंद करते है. लेकिन राशन के बदले उनका ‘टाइम गॉड’ बनना घर के किसी भी मेंबर को पसंद नहीं आया.

किस बात पर चुम पर गुस्सा हुए बिग बॉस: खबरों का कहना है कि चुम दरांग के ‘टाइम गॉड’ बनते ही बिग बॉस ने ये बोला है कि नींबू के साथ साथ सभी राशन घरवालों को स्टोर रूम में रखना पड़ेगा. हालांकि बिग बॉस के इस एलान के बाद सारा आरफीन खान ने राशन छुपाया और उन दोनों की इस हरकत को देखकर  बाकी घरवाले ने भी राशन छुपा दिया. बिग बॉस के आदेश के पश्चात भी घरवाले उसका पालन नहीं कर रहे हैं और चुम दरांग ‘टाइम गॉड’ होने के बाद भी घरवालों को किसी भी तरह से रोकने का प्रेस भी नहीं करती, ये देखकर बिग बॉस गुस्सा हो गए और उन्होंने चुम को खूब डांटा.

छीन गए चुम से उनका पद: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ने बोला कि चुम के ‘टाइम गॉड’ होने के बाद भी घरवाले उनकी किसी भी बात का कोई पालन नहीं कर रहे है. तब चुम ने बोला है कि वो किसी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा नहीं कर पाएंगी. चुम के इस जवाब से बिग बॉस और अधिक गुस्सा हो गए और उन्होंने बोला  है कि वो चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से हटा दिया है. इतना ही नहीं सिर्फ चुम दरांग ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट को भी बिग बॉस की तरफ से उनके आदेश का पालन न करने के लिए डांट भी लगते हुए दिखाई दिए.

SOURCE : NEWSTRACK