Source :- LIVE HINDUSTAN
Jio Cheapest Plans: जियो के पास कुछ वैल्यू प्रीपेड प्लान्स हैं जो कम पैसों में लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। लेकिन जल्द इन प्लान्स में से जियो डेटा बेनेफिट को हटाने वाला है जिससे ये महंगे हो जाएंगे। हम यहां 1899, 489 और 189 रुपये वाले प्लान्स की बात कर रहे हैं।
Jio Cheapest Plans: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को सस्ते में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करता है। जियो के पास कुछ वैल्यू प्रीपेड प्लान्स हैं जो कम पैसों में लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इन प्लान्स में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS सबका फायदा मिल जाता है। लेकिन जल्द इन प्लान्स में से जियो डेटा बेनेफिट को हटाने वाला है।
बताते चलें कि आज एयरटेल ने भी चुपचाप अपने दो प्रीपेड प्लान्स से इंटरनेट बेनिफिट को खत्म कर दिया है। इंडस्ट्री के सूत्रों का माना है कि जियो भी जल्द अपने वैल्यू प्लान्स से डेटा बेनिफिट को हटा देगा। ऐसे में अगर आप सस्ते में लंबे समय तक अपनी सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो आज ही इन प्लान्स से रिचार्ज कर लें। क्योंकि पता नहीं कब जियो इन प्लान्स में बदलाव कर दें।
हम यहां जिन प्लान्स की बात कर रहे हैं उनकी कीमत 1899 रुपये, 489 रुपये और 189 रुपये है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स के बारे में:
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
Jio के 189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इस प्लान में कुल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 300 SMS भी मिलते हैं। Jio के इस प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio का 489 रुपये वाला प्लान
जियो के 84 दिन चलने वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 479 रुपए है। इस प्लान में आपको टोटल 6GB डेटा मिलता है। 479 रुपए के इस प्लान में 84 दिन तक आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का 1899 रुपये वाला प्लान
1899 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ जियो 24 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा देता है। डेटा के अलावा इस प्लान में लोकल और एसटीडी के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही प्लान में 3600 एसएमएस की सुविधा मिलती है। जियो के 1899 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान के साथ जियो टीवी, Jio Cinema और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN