Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/Alia_Bhatt_Cannes_1748132319436_1748132324226.jpg

Cannes Film Festival Alia Bhatt Day 2 Look: आलिया भट्ट का कान फिल्म फेस्टिवल से दूसरे दिन का लुक इंटरनेट पर वायरल है। लेकिन आखिर क्यों यह लुक खास है और क्यों इसकी इतनी चर्चा है? जानिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास, जानिए क्यों इतना खास है एक्ट्रेस का यह लुक

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल डीवा आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा कर रही हैं। इवेंट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अब आलिया गुच्ची की डिजाइन की पहली साड़ी में रेड कार्पेट पर इतिहास रचती दिखीं। यह पूरी तरह साड़ी तो नहीं है, इसलिए इसे गुच्ची का पहला साड़ी इंस्पायर्ड आउटफिट भी बताया जा रहा है, जिसे आलिया ने बड़ी खूबसूरती से कैरी किया। इस आउटफिट को क्रिस्टल्स से सजाया गया और साथ में गुच्ची का लोगो भी कई जगह प्लेस किया गया है। आलिया का यह लुक पारंपरिक और वेस्टर्स स्टाइल का परफेक्ट मिक्स रहा।

आलिया भट्ट के लुक ने लूटी महफिल

खुले बालों के साथ आलिया भट्ट ने इस आउटफिट को कैरी किया और इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की। हल्के इयर रिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया भट्ट की जूलरी से ज्यादा उनका आउटफिट ही हाइलाइट हुआ। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट के इस लुक की तस्वीरें रेड्डिट पर भी वायरल हो गईं और फैंस इस बारे में अपनी राय देते साफ नजर आए। एक फॉलोअर ने लिखा- वैसे मैं बता दूं कि गुच्ची द्वारा डिजाइन की गई यह पहली साड़ी है। यह वाकई एक बहुत अहम और बड़ा पल है।

सोशल मीडिया पर पब्लिक रिएक्शन

एक शख्स ने लिखा- मुझे यह लुक और इसमें वो कमाल की लग रही है। बहुत ही कमाल। वहीं दूसरे ने लिखा- वाह आलिया, हमें यही तो चाहिए था। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- गजब, आलिया ही छाई हुई है, लेफ्ट, राइट सेंटर हर जगह पर। इंस्टाग्राम पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक शख्स ने आलिया भट्ट की तस्वीरों पर लिखा- इस बार एक भी फोटोग्राफर बॉलीवुड एक्टर्स को तवज्जो नहीं दे रहा है। तो वहीं दूसरे ने लिखा- क्या उसने कान फेस्टिवल में साड़ी पहनी है? एक यूजर ने लिखा- इस बार मां का जलवा है।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं आलिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी जिसके बाद अब दर्शकों को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है। आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘अल्फा’ होगी जो इसी साल रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ‘लव एंड वॉर’ में भी वह फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN