Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/aalia_1737556586885_1737556596004.jpgबॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अक्सर बेटी राहा के साथ या पति रणबीर कपूर के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपना नया गेट रेडी विद में वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया अपने मिनिमल मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ तैयारी होती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कम से कम फाउंडेशन, ब्लश, मस्कारा और हाइलाइटर के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया। आलिया पहले अपने यूट्यूब चैनल पर भी ऐसा एक वीडियो शेयर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस इस कम से कम मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आलिया भट्ट शादी और मां बनने के बाद भी अपने काम को बखूबी कर रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि जब वो शूटिंग कर रही होती हैं तब रणबीर उनकी बेटी को देखने के लिए घर पर मौजूद रहते हैं। ऐसे में उन्हें बेटी को घर पर अकेले नहीं छोड़ना पड़ता। पिछले दिनों ये स्टार कपल राजकपूर की 100 वीं जयंती पर एक साथ नजर आया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की पिछली फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई। इस फिल्म को एक्ट्रेस ने करण जौहर के साथ मिल कर प्रोड्यूस भी किया था। ये फिल्म उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुई। अब एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गई हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। यह फिल्म एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। इसके अलावा आलिया यशराज फिल्म्स की अल्फा में भी काम कर रही हैं, जिसमें वह एक्शन अवतार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शरवरी भी नजर आएंगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN