Source :- LIVE HINDUSTAN

आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर दोनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। हाल ही में दोनों के विंटेज लुक को देखकर लोग खूब तारीफ कर रही हैं। यहां जानते हैं दोनों के लुक की डिटेल्स और आप बताएं किसके विंटेज लुक ने जीता आपका दिल?

कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्मों, फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ ही टेक्नीशियंस को सम्मानित किया जाता है। इस साल 78 वें कान फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। हाल ही में रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने विंटेज आउटफिट पहनकर प्रिंसेज लुक में एंट्री की। आलिया से पहले जाह्ववी का लुक भी सामने आया है। जिसमें वह गुलाबी रंग के एक कस्टम-मेड आउटफिट में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने काले रंग की आउटफिट में विंटेज लुक को शेयर किया। यहां देखिए दोनों एक्ट्रेसेस के लुक की डिटेल्स और किसके विंटेज लुक ने जीता आपका दिल?

आलिया भट्ट के लुक की खासियत?

आलिया भट्ट ने अपने रेड कार्पेट लुक के लिए शापिरैली के कस्टम स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन के गाउन को कैरी किया था।

इस लॉन्ग ऑफ-शोल्डर बस्टियर गाउन को लेस एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। इस गाउन पर ऑर्गेंजा और इनैमल फूलों की बारीक कढ़ाई की गई है। गाउन के ट्यूल की लेयर्स में रफल डीटेलिंग है। वहीं इस कॉरसेट की बैक पर डोरी वाला डिजाइन बनाया गया है।

alia

अपने लुक को आलिया ने इस गाउन के साथ वाइट पर्ल वाले स्टड ईयररिंग्स को कैरी किया है। इस गाउन में विंटेज लुक पाने के लिए बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक बन में बांधा है और माथे के दोनों तरफ लटों को कर्व करके चिपकाया है।

जाह्नवी कपूर के इस लुक के आगे हॉलिवुड की एक्ट्रेस भी फेल हो गई हैं। एक्ट्रेस के इस रेट्रो की जमकर तारीफ हो रह है। इस लुक में उन्होंने जिसके लिए उन्होंने ब्लैक स्कर्ट और ब्लैक शर्ट पहनी है।

जाह्नवी कपूर

बोल्ड टॉप हाफ को बैलेंस करने के लिए इंडियन डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार की गई एक कस्टम सिल्क शिफॉन स्कर्ट को पहना है। जिसे बनाने के लिए हल्के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। जिससे जैकेट की स्टिफनेस को बैलेंस किया जा सके।

जाह्नवी

ड्रेस के साथ एक ब्लैक लॉन्ग टेल भी दी है, जिससे लुक काफी हद तक इंहेंस हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा करने के लिए तिरछी लंबी टोपी को पहना है, जिससे एकदम परफेक्ट विंटेज लुक मिल रहा है।

लोगों को पसंद आ रहा लुक

आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के इस लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी कमेंट के जरिए खूब प्यार बरसा रहे हैं। किसके विंटेज लुक ने जीता आपका दिल?

ये भी पढ़ें:जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट, क्या आप जानते हैं?
ये भी पढ़ें:सूट-ब्लाउज के फ्रंट में बनवाएं ये फैंसी नेकलाइन, देखिए 9 लेटेस्ट डिजाइन की फोटो

SOURCE : LIVE HINDUSTAN