Source :- LIVE HINDUSTAN
Thomson ने लॉन्च किए नए 50, 55 और 65 इंच QLED TV, जो शानदार कलर, बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस और सिनेमा जैसा डिस्प्ले देते हैं। जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने आज 50, 55 और 65 इंच में अपने लेटेस्ट क्यूएलईडी टीवी को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल्स को इसकी मौजूदा फीनिक्स सीरीज के तहत लॉन्च किया जा रहा है। ये टीवी सिनेमा हॉल जैसी स्क्रीन का एक्सपीरियंस देते हैं। इन्हें बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस, शानदार कलर और अगली पीढ़ी की परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं इन टीवी की कीमत और इनमें वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में, जिससे आप मन बना सकें कि आपको टीवी खरीदना है या नहीं?
Thomson Phoenix स्मार्ट टीवी की कीमत और फर्स्ट सेल
थॉमसन ने अपने तीनों टीवी की कीमत को काफी कम रखा है जिससे वह मार्केट में अपनी जगह बना सकें। 50 इंच वाले 50QAI1015 की कीमत 26,999 रुपये। वहीं 55 इंच वाले QAI1025 की कीमत 30,999 रुपये और 65 इंच वाले QAI1035 की कीमत 43,999 रुपये है रखी गई है। ये सभी स्मार्ट टीवी 2 मई, 2025 से शुरू होने वाली फ्लिप्कार्ट की स्पेशल सेल ‘SASA LELE Sale’ के दौरान सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Thomson Phoenix स्मार्ट टीवी के फीचर्स
नए थॉमसन क्यूएलईडी टीवी पूरी तरह से बेजल लेस हैं और इनमें मेटैलिक डिजाइन है और ये एचडीआर 10, डॉल्बी डिजिटल प्लस, ट्रूसराउंड के साथ डॉल्बी एटमॉस, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम, गूगल टीवी के साथ आते हैं।
नए टीवी में शक्तिशाली साउंड आउटपुट है, 50 इंच के टीवी में 50 वॉट के 2 स्पीकर हैं जबकि 55 और 65 इंच के टीवी में क्रमशः 60 वॉट के 4 स्पीकर हैं।
नए थॉमसन फीनिक्स सीरीज टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, एप्पल टीवी, वूट, Zee5, सोनी LIV, गूगल प्ले स्टोर के साथ 500,000 से अधिक टीवी शो के साथ 10,000 से अधिक ऐप्स और गेम भी हैं।
ये टीवी स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं जो किसी भी लिविंग स्पेस को बेहतर बनाने के लिए बेजल-लेस, प्रीमियम मेटैलिक फिनिश से लैस हैं। टीवी में स्मार्ट एआई फीचर्स एआई पीक्यू चिपसेट, एआई स्मूथ मोशन (60 हर्ट्ज़) है। टीवी हैंड्स-फ्री नेविगेशन के सपोर्ट के साथ गूगल असिस्टेंट से लैस है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN