Source :- LIVE HINDUSTAN

Motorola Razr 60 Ultra और Motorola Edge 60 Pro आज यानी 24 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है। देखें कीमत और खास फीचर्स की डिटेल

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

मोटोरोला के दो नए फोन जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। कंपनी 24 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगी और कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इवेंट में क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन के साथ एक नया स्मार्टफोन भी पेश करेगी। लॉन्च इवेंट से पहले, कथित Motorola Razr 60 Ultra और Motorola Edge 60 Pro की डिटेल ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। अब फोन की कीमत और कुछ खास फीचर्स को एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। इन्हें Motorola Razr 50 Ultra और Edge 50 Pro के सक्सेसर के तौर परे लॉन्च किया जाएगा, जिन्हें कंपनी ने 2024 में लॉन्च किया था। कितनी है इन दोनों मोटोरोला फोन्स की कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं…

इतनी हो सकती है Razr 60 Ultra और Edge 60 Pro की कीमत

अपकमिंग Motorola Razr 60 Ultra को मीडिया मार्केट पर 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,299 यूरो (लगभग 1,26,100 रुपये) में लिस्ट किया गया है। साइट पर, यह माउंटेन ट्रेल और स्कारब शेड्स में दिखाई दिया है। इसके अलावा, Motorola Edge 60 Pro की कीमत 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 599 यूरो (लगभग 58,100 रुपये) होने की उम्मीद है। इसे वेबसाइट पर डेजलिंग ब्लू और शैडो कलरवे में लिस्ट किया गया है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Razr 60 Ultra की Edge 60 Pro की खासियत (संभावित)

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 16GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है। मोटोरोला एज 60 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ 12GB रैम हो सकती है। दोनों फोन मोटोरोला के हैलो यूआई के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलने की उम्मीद है। उन्हें तीन प्रमुख ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! OnePlus, Xiaomi, Realme, OPPO यूजर्स को मिला Android 16 बीटा अपडेट

लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7-इंच एलटीपीओ एमोलेड मेन डिस्प्ले और 4-इंच का एमोलेड कवर पैनल होगा। मोटोरोला एज 60 प्रो में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच pOLED डिस्प्ले होने की संभावना है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे और 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, एज 60 प्रो में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 60 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

मोटोरोला द्वारा रेजर 60 अल्ट्रा में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी पैक किए जाने की उम्मीद है। जब फोन को खोला जाएगा, तो इसका साइज 74×171.5×7.19 एमएम हो सकता है और इसका वजन 199 ग्राम होने की संभावना है। फोन संभवतः रिंग होल्डर के साथ एक प्रोटेक्टिव केस के साथ आएगा, साथ ही दो साल की वारंटी भी मिलेगी। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 60 प्रो में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी हो सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN