Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/irrfan_khan_babil_1745926355826_1745926356029.jpg

बाबिल ने अपने दिवंगत पिता को याद करके एक पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो रहे हैं। बाबिल ने साथ में एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें वह इरफान के कंधों पर झूल रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
इरफान खान की पुण्यतिथि पर बाबिल हुए इमोशनल, लिखा- मैं जल्द ही वहां आऊंगा

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पुण्यतिथि पर उनके बेटे बाबिल ने उनके साथ बचपन की तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ बाबिल ने जो लाइनें लिखी हैं, उसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग बाबिल को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं अपने चहेते एक्टर इरफान खान को भी याद कर रहे हैं।

पिता को याद कर इमोशनल हुए बाबिल

इरफान खान को इस दुनिया से गए 5 साल हो चुके हैं। 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 में ब्रेन कैंसर से लंबी जंग लड़ने के उनका निधन हो गया था। इरफान के बेटे बाबिल ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह अपने पिता के कंधे पर झुके हुए हैं। साथ में लिखा है- आपके साथ, आपके बिना जीवन चलता जा रहा है। मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां आऊंगा। आपके साथ, आपके बिना नहीं। हम साथ में दौड़ेंगे, उड़ेंगे, झरनों से पानी पिएंगे। मैं आपको जोर से गले लगाऊंगा और रोऊंगा। फिर हम हंसेंगे, जैसे हम पहले हंसते थे। आई मिस यू।

बाबिल को लोगों ने दी सांत्वना

बाबिल को सांत्वना देते हुए एक फॉलोअर ने लिखा है, ईश्वर उनके जैसे पवित्र और सच्चे इंसान की अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ऐंजल, हम उन्हें बहुत याद करते हैं, लव यू बाबिल। एक और कमेंट हैं, आप हमारे दिलों में रहेंगे लव यू सर। एक ने लिखा है, ऐसा मच सोचो, तुम लंबी उम्र जियो, वह तुम्हारे साथ हमेशा हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN