Source :- LIVE HINDUSTAN
Stock Split News: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Limited) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए शुक्रवार यानी 10 जनवरी को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन सहित अन्य सभी डीटेल्स
कब है रिकॉर्ड डेट
जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 31 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इसी दिन कंपनी शेयर मार्केट में एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी।
जेबीएम ऑटो लिमिटेड का इससे पहले 2022 में शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर से घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयर बाजारों में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीता एक साल जेबीएम ऑटो लिमिटेड के निवेशकों के लिए भूल जाने वाला रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने में यह शेयर 34 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करके रखने वाले निवेशकों को अबतक करीब 24 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें, शुक्रवार को बाजारा के बंद होने के समय पर जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर 1.61 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1468 रुपये के लेवल पर थे।
भले ही यह निवेशकों के लिए भूल जाने वाला रहा हो लेकिन 2 साल से जेबीएम ऑटो के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशक 176 प्रतिशत के प्रॉफिट पर आज की तारीख में हैं। 5 साल में इस इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयरों का भाव 1200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN