Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
साई सुदर्शन और शुभमन गिल

IPL 2025 Orange Cap: गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने 205 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आगे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बुरी तरह से बेअसर रहे। सुदर्शन ने बेहतरीन शतक लगाया और उन्होंने 112 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। 

साई सुदर्शन ने हासिल किया ताज

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 12 मैचों में कुल 617 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन गिल आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक मौजूदा सीजन के 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। गिल पहले नंबर पर मौजूद सुदर्शन से सिर्फ 16 रन पीछे हैं। 

गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन और शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। गुजरात ने अगर प्लेऑफ में एंट्री मारी है, तो इसमें इन दोनों प्लेयर्स का अहम योगदान है।

तीसरे नंबर पर हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल भी मौजूदा सीजन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 13 मैचों में कुल 523 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से  6अर्धशतक निकले हैं।

पांचवें नंबर पर हैं विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा सीजन में अभी तक 510 रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए जारी सीजन में बहुत ही उपयोगी साबित हुए हैं और उन्होंने अहम मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। विराट कोहली मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक505 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

एक जीत से बना काम, 3 टीमों ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, अब एक स्थान के लिए रेस में इतनी टीमें

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप, इन दोनों के सामने बौना साबित हुआ 200 रन का टारगेट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV