Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/the_railway_men_1748180027455_1748180033870.png

अगर आप हिंदी वेब सीरीज के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी हिंदी वेब सीरीज का नाम बता रहे हैं जिसने साल 2024 में बेस्ट वेब सीरीज का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था। अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी है तो जरूर देखिए।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
इस शो के नाम है बेस्ट वेब सीरीज का फिल्मफेयर अवार्ड, 8.5 है IMDb रेटिंग

अगर आप हिंदी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको साल 2024 की बेस्ट हिंदी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे तुरंत देखें। यह वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है। इस फिल्म में इमरान खान के बेटे बाबिल खान नजर आए थे।

क्या आप पहचान पाए इस वेब सीरीज का नाम?

क्या आप पहचान पाए इस वेब सीरीज का नाम? इस वेब सीरीज का नाम है ‘द रेलवे मैन’। इस वेब सीरीज में बाबिल खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, केके मेनन, दिव्यंदू शर्मा, मंदिरा बेदी और श्रीकांत वर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे।

2024 में मिला था अवार्ड

2024 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में वेब सीरीज के सेक्शन में ‘द रेलवे मेन’ को बेस्ट वेब सीरीज का पुरस्कार मिला था। यह वेब सीरीज उन रेलवे कर्मचारियों के बारे में थी जिन्होंने साल 1984 में हुई भोपास गैस त्रासदी के बाद बहुत से लोगों की जान बचाई थी।

सीरीज में हैं कुल चार एपिसोड्स

यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस सीरीज का केवल एक ही सीजन आया है। इस वेब सीरीज में कुल चार एपिसोड्स हैं। आर माधवन और केके मेनन इस सीरीज के जरिए करीब 15 साल बाद एक साथ नजर आए थे। इससे पहले दोनों ने साल 2008 में मुंबई मेरी जान फिल्म में साथ काम किया था। उस फिल्म में इरफान खान भी नजर आए थे। इस वेब सीरीज को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN