Source :- KHABAR INDIATV
रीमा लागू
आज बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू की पुण्यतिथि है। 18 मई के दिन साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। रीमा लागू ने न केवल बॉलीवुड में बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। फिल्मों में मां के रोल में वो इतनी पसंद की गईं कि उन्हें इंडस्ट्री की मां का टैग मिल गया। पढ़ाई के दौरान ही रीमा का रुझान अभिनय की ओर होने लगा था। वहीं, हाईस्कूल के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की और अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की। इसके बाद रीमा ने 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
एक्ट्रेस ऐसे बनी बॉलीवुड की मशहूर ‘मां’
रीमा लागू पहली बार 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में जूही चावला की मां बनी थीं। इस रोल में उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इसके बाद 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और 1991 में फिल्म ‘साजन’ में उन्होंने मां का किरदार प्ले किया। फिल्मों में मां का किरदार निभा रीमा फेमस हो गई। खास बात यह है कि रीमा लागू ने कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभाया है, जिसमें ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्म भी शामिल है। सके अलावा ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’ और ‘शादी करके फंस गया’ जैसी फिल्मों में सलमान और रीमा को साथ देखा गया।
मरते दम तक की शूटिंग
रीमा लागू ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले तक शूटिंग की थी। 17 मई, 2017 को शाम 7 बजे तक, वे टेलीविजन शो ‘नामकरण’ की शूटिंग कर रही थीं। बाद में, उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और 18 मई को सुबह 3:15 बजे उनका निधन हो गया। रीमा ने अपने करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रीमा लागू को फिल्मों में मां के रूप में निभाए गए उनके किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता है।
SOURCE : KHABAR INDIATV