Source :- KHABAR INDIATV
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स के आगे 200 रनों का टारगेट बौना साबित हुआ। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए। इसके बाद गुजरात को टारगेट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और उसने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है।
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 9 में जीत हासिल की है और सिर्फ 3 हारे हैं। 18 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.795 है।
आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए भी खुला प्लेऑफ का दरवाजा
दूसरी तरफ गुजरात के जीतते ही आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। 17 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर है। उसका 17 अंकों के साथ 0.389 नेट रन रेट है।
इन 3 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का है चांस
अब प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं और सिर्फ एक स्थान बचा हुआ है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) और लखनऊ सुपर जायंट्स (10 अंक) की टीमें रेस में बनी हुई हैं। मुंबई के चांस ज्यादा लग रहे हैं, क्योंकि इन तीनों ही टीमों से से उसके अंक ज्यादा हैं। 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.156 है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें:
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप, इन दोनों के सामने बौना साबित हुआ 200 रन का टारगेट
बड़ी उपलब्धि! शुभमन गिल ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़ा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV