Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
हर्षवर्धन राणे ‘सनम तेरी कसम 2’ में नहीं करेंगे काम

हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, जिसने अपने शुरुआती थिएटर रन के दौरान केवल 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, इस साल की शुरुआत में 7 फरवरी, 2025 में फिर से रिलीज होने पर, फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर हिट लव स्टोरी बन गई। ‘सनम तेरी कसम’ भारत में दोबारा रिलीज होने के बाद जब हिट हो गई, तो निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा कर दी। ऑपरेशन सिंदूर के बीच अब बॉलीवुड एक्टर ने अपना हैरान करने वाला फैसला सुनाते हुए कहा कि वह ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा नहीं होंगे।

हर्षवर्धन राणे नहीं होंगे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच, हर्षवर्धन राणे ने अब फिल्म का सीक्वल में काम नहीं करने का फैसला किया है। अगर निर्माता उसी कलाकारों के साथ आगे बढ़ते हैं। शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘हसीन दिलरुबा’ एक्टर ने लिखा, ‘हालांकि मैं बहुत खुश और आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई गलत टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने सम्मानपूर्वक सनम तेरी कसम भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार करने का फैसला किया है, अगर पिछली कास्ट को दोहराने की कोई संभावना है।’ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ मावरा होकेन के बयान का जिक्र भी किया। बता दें कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देना है। हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी, इसे पाकिस्तान पर भारत का ‘कायरतापूर्ण हमला’ कहा था। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा था, ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। या अल्लाह हो या हाफिजो #पाकिस्तानजिंदाबाद।’

Harshvardhan Rane

Image Source : INSTAGRAM

‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा नहीं होंगे हर्षवर्धन राणे

Mawra Hocane

Image Source : INSTAGRAM

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुई ट्रोल

हर्षवर्धन राणे-मावरा होकेन की आखिरी फिल्म

‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के अलावा मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, सुदेश बेरी, श्रद्धा दास, विजय राज, रुशाद राणा और अनुराग सिन्हा जैसे कलाकार भी थे। फिल्म का लेखन और निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV