Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/kangna_1736690187758_1736690192973.jpgकंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को प्रोमोट कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रोमोट करने इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी नजर आए। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं कि उनकी एक फिल्म में सोनू निगम और श्रेया घोषाल मेडम ने गाना गाया था। एक्ट्रेस ने श्रेया से अपनी फिल्म के उस गाने को गुनगुनाने की फरमाइश की, जिसे सिंगर मना नहीं कर पाई।
साल 2009 में आई कंगना और अध्ययन सुमन की फिल्म ‘राज़: द मिस्ट्री कंटिन्यूज’ में ‘ओह सोनियो’ गाना सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने गाया था। अब इंडियन आइडल के मंच पर कंगना की डिमांड पर ये गाना श्रेया घोषाल ने कंटेस्टेंट बिस्वरूप के साथ मिलकर गाया। सिंगर की आवाज में गाना सुन कंगना अपनी सीट से उठ खड़ी हुई और तालियां बजाने लगीं।
बता दें, इसी फिल्म के दौरान कंगना, एक्टर अध्ययन सुमन को डेट कर रही थीं। हालांकि, फिल्म के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। ये रिश्ता कड़वाहट के साथ जरूर खत्म हुआ था, लेकिन अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। अध्ययन को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। वहीं कंगना अपनी फिल्म इमरजेंसी लेकर आ रही हैं।
इमरजेंसी, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेस्ड है। एक्ट्रेस इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN