Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/Kartik_sARA_1717689798829_1736601318560.png

बॉलीवुड में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग बासु के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ फीमेल लीड के लिए सारा अली खान को दूसरी पसंद माना जा रहा है। हालांकि, पहली पसंद सोशल मीडिया सेंसेशन और कंटेंट क्रिएटर इमानवी हैं, जो प्रभास के साथ एक पीरियड फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं।

भूषण कुमार, जो प्रभास की इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं, अनुराग बासु और कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक फिल्म को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि, इमानवी ने अभी तक अपनी डेब्यू फिल्म रिलीज़ से पहले किसी और प्रोजेक्ट को साइन करने की इच्छा नहीं जताई है। लेकिन भूषण कुमार अपने को-प्रोड्यूसर्स से बातचीत कर रहे हैं कि कैसे इमानवी को इस रोमांटिक फिल्म के लिए शामिल किया जा सके।

अगर इमानवी इस फिल्म के लिए नहीं होती हैं, तो मेकर्स सारा अली खान को इस प्रोजेक्ट के लिए साइन करने की प्लानिंग बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘अनुराग बासु ने हाल ही में मेट्रो इन दिनो में सारा के साथ काम किया है। अगर इमानवी के साथ बातचीत नहीं बनती है तो मेकर्स सारा को दूसरा आप्शन मां कर चल रहे हैं।

अगर सारा इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह लव आज कल के बाद उनकी और कार्तिक की दूसरी फिल्म होगी। दोनों 2019 में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे, लेकिन इसके रिलीज़ के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। मेकर्स इस महीने के अंत तक कास्टिंग फाइनल करेंगे और उसके बाद शूटिंग शुरू होगी। इस रोमांटिक फिल्म को लेकर ऑडियंस एक्साइटेड है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN