Source :- NEWS18
Last Updated:April 22, 2025, 19:46 IST
परेश रावल ने पहली नजर में स्वरूप संपत से प्यार किया और कहा कि वही उनकी पत्नी बनेंगी. 1979 में मिस इंडिया बनीं स्वरूप ने 1987 में परेश से शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं.
परेश रावल की सुपरहिट लवस्टोरी: बॉस की बेटी से शादी का दिलचस्प किस्सा.
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने पहली नजर में स्वरूप संपत से प्यार किया.
- स्वरूप संपत 1979 में मिस इंडिया बनीं.
- परेश और स्वरूप ने 1987 में शादी की.
ये लवस्टोरी किसी और की नहीं बल्कि खूब हंसाने वाले तो कभी डराने वाले एक्टर की है. जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब काम किया और अलग अलग रोल में अपनी खास छाप छोड़ी. बिल्कुल इनके करियर की तरह इनकी लवस्टोरी भी सुपरहिट है. पहली ही नजर में इन्हें प्यार हो गया. न आव देखा न ताव और सबके सामने कह दिया कि जीवनसाथी तो यही होगी. ये लवस्टोरी किसी और की नहीं बल्कि परेश रावल की हैं.
एक्टर, प्रोड्यूसर और राजनेता परेश रावल ने एक बार अपनी लवस्टोरी के बारे में बात की थी. जब परेश रावल अपनी ही बॉस की बेटी को देखते ही दिल दे बैठे थे. जब ये बात उन्होंने अपने दोस्तों को बताई तो सबने एक ही बात कही. क्या पागल हो गया है? वो बॉस की बेटी है? मगर परेश ने पलटकर कहा था, किसी की भी बेटी हो. लेकिन यही लड़की होगी वाइफ.
परेश रावल की लवस्टोरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अनुराग कश्यप के शो में परेश रावल अपनी लवस्टोरी के बारे में बताते हैं. वह कहते हैं, ‘मैंने एक खूबसूरत लड़की को देखा. मैंने जोशी को कहा कि ये लड़की मेरी बीवी बनेगी. वो बोला कि तू पागल है, वो बॉस की बेटी है. मतलब प्रोड्यूसर की. मैंने उससे कहा, वाइफ तो यही होंगी. फिर मैंने साल 1776 में स्वरूप को प्रपोज किया. उन्होंने हां कह दिया. आज मेरी बीवी है.’
हां कहने के बाद स्वरूप संपत बनीं मिस इंडिया
इस किस्से को सुनने के बाद अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि क्या तब तक वह मिस इंडिया बन चुकी थीं. तब परेश रावल बताते हैं कि स्वरूप संपत 1979 में मिस इंडिया बनी थीं. तब तक वह रिश्ते के लिए हां कह चुकी थीं.
उरी में जनर आई थीं स्वरूप संपत
बता दें स्वरूप संपत और परेश रावल ने साल 1987 में शादी की. अब दोनों के दो बच्चे हैं. परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत ने भी फिल्मों में काम किया है. वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने नरम गरम, सवाल, हिम्मतवाला, करिश्मा, की एंड का से लेकर उरी जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18