Source :- BBC INDIA

शशि थरूर

इमेज स्रोत, Getty Images

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘सीमापार आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में’ दुनिया के कई देशों को जानकारी देने के लिए 7 प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विदेश के दौरे पर रवाना होंगे.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर देशों का दौरा करने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट जारी की है

किरेन रिजिजू की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक़, इसमें बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं.

कौन कहां जाएगा?

ग्रुप-1: बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत 5 अन्य लोग सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाएंगे.

ग्रुप-2: बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, शिव सेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी समेत 6 अन्य लोग यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क जाएंगे.

ग्रुप-3: जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय कुमार झा, तृणमूल कांग्रेस सांसद यूसुफ़ पठान समेत 7 अन्य लोग इंडोनेशिया, मलेशिया, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, सिंगापुर जाएंगे.

ग्रुप-4: शिव सेना सांसद श्रीकांत शिंदे, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज समेत 6 अन्य लोग यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सिएरा लियोन जाएंगे.

ग्रुप-5: कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या समेत 7 अन्य लोग अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया जाएंगे.

ग्रुप-6: डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि समेत 7 अन्य लोग स्पेन, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस जाएंगे.

ग्रुप-7: एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर समेत 7 अन्य लोग मिस्र, क़तर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका जाएंगे.

इन सातों प्रतिनिधिमंडल का मक़सद भारत के प्रमुख साझेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का दौरा करना है जहां वो चरमपंथ को लेकर भारत का रुख़ स्पष्ट करेंगे.

SOURCE : BBC NEWS