Source :- LIVE HINDUSTAN

वाराणसी उत्तर प्रदेश के फेमस डेस्टिनेशन में से एक है। गंगा नदी के किनारे बसा ये शहर बेहद सुंदर है, तभी ज्यादातर लोग यहां पर जाने की प्लानिंग करते हैं। इस जगह पर कई मंदिर है, यही वजह है कि हिंदुओं के लिए ये जगह एक बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में से एक है। अगर आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो जानिए यहां पहुंचने का सही तरीका और इस शहर में जाने का बेस्ट समय क्या है।

कैसे पहुंचे वाराणसी

हवाई मार्ग- लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी का मुख्य हवाई अड्डा है। हवाई अड्डा शहर के केंद्र से करीब 24 किमी दूर है। इस हवाई अड्डा डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय दोनों है।इसी के साथ सभी प्रमुख शहरों से वाराणसी के लिए सीधी उड़ानें आसानी से मिल जाएंगी। वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचनें के बाद आप अपने डेस्टिनेशन तक जाने के लिए आसानी से कैब, बस या ऑटो रिक्शा ले सकते हैं। आरामदायक यात्रा के लिए आप हवाई मार्ग से वाराणसी जा सकते हैं।

रेल द्वारा– ट्रेन से किसी भी जगह के लिए यात्रा करना सबसे मजेदार होता है, खासकर अगर आप परिवार और दोस्तों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं। वाराणसी में रेल की अच्छी पहुंच है क्योंकि इसका मुख्य रेलवे स्टेशन शहर के से केवल 2 किमी दूर है। यह वाराणसी की यात्रा करने का सबसे सुविधाजनक तरीका है क्योंकि स्टेशन शहर के बहुत करीब है।

सड़क मार्ग- वाराणसी एक फेमस शहर है, इसलिए बहुत से लोग शहर तक ड्राइव करना पसंद करते हैं। लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा जैसे प्रमुख नजदीकी शहरों से जुड़े होने के अलावा इस शहर तक पहुंचने के लिए कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे हैं, जिनसे आप शहर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

वाराणसी जाने का बेस्ट समय

वाराणसी घूमने का बेस्ट समय वह है जब सर्दी शुरू होती है यानी अक्टूबर का। जी हैं आप सर्दियों के दौरान यानी अक्टूबर से मार्च के बीच कभी भी वाराणसी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। दरअसल, गर्मी के दिनों में वाराणसी में गर्मी बहुत तेज होती है और उमस भरे मौसम में घूमना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं मानसून के समय गर्मी से तो आराम मिल जाता है लेकिन भारी बारिश अक्सर तूफान के साथ आती है ऐसे में घूमने के लिए मानसून का मौसम सबसे अच्छा नहीं हो सकता है क्योंकि सड़कें और गलियां ज्यादातर गीली और फिसलन भरी होती हैं। इसलिए सर्दी का समय वाराणसी घूमने के लिए सबसे बेस्ट समय है।

ये भी पढ़ें:त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भक्त बप्पा को लगाते हैं चिट्ठी, जानिए यहां कैसे पहुंचे

SOURCE : LIVE HINDUSTAN