Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/10/1200x900/Kumar_Vishwas_and_Manoj_Muntashir_1736509055078_1736509061475.jpg

Manoj Muntashir attacks Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले सोनाक्षी सिन्हा, फिर तैमूर के जरिए सैफ और करीना पर निशाना साधने वाले कुमार विश्वास ने इस बार गीतकार मनोज मुंतशिर पर हमला बोल दिया, जिसके जवाब में गीतकार ने जबरदस्त पलटवार करते हुए कुमार विश्वास को नफरती चिंटू तक बता दिया। साथ ही यह भी कहा कि अगर मेरी वजह से किसी की रोजी-रोटी चल रही है तो चलने दीजिए।

दरअसल, एक मीडिया संस्थान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कवि कुमार विश्वास की क्लिप शेयर की, जिसमें कवि मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए आदिपुरुष फिल्म के गाने को लेकर उनपर निशाना साध रहे थे। कुमार विश्वास कहते हैं, ”कितने मूर्ख हैं, हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और टीवी पर बहस और कर रहे हैं कि वह तो भक्त थे, भगवान थोड़ी थे। भाई मेरे रामजी को कुछ भी कह देना बच जाएगा, लेकिन इनको कुछ कहा न तो रामजी भी नहीं बचा पाएंगे। तुमने छपरियों की लैंग्वेज इस्तेमाल करा दी और फिर कहते हो कि माफी दे दो। हनुमान जी की यात्रा प्रतीक शास्त्र है।”

कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए मनोज मुंतशिर ने टीवी चैनल को जवाब दिया, ”अरे भाई। मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है, तो चलने दीजिए। बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक बनाया. ये सब छोड़िये और अपने दर्शकों को ये गीत दिखाइये जो मैंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर लिखा है। प्रेम बांटिए, श्री राम को दिखाइए, नफरती चिंटुओं को अपने सम्मानित चैनल पर क्यों जगह दे रहे हैं। जय श्री राम!”

कुमार विश्वास पर इससे पहले बाबा रामदेव भी चुटकी ले चुके हैं। रामदेव ने कुमार विश्वास के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि वे कवि हैं, जब तक ऐसे दो-चार बातें छौंकेंगे नहीं तो उनका धंधा कैसे चलेगा। कुछ कॉमेडी, कविता करने वालों का हमसे भला होता है तो धन्यवाद।” दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था कि ऐसे अपना प्रोडक्ट बेचते हैं कि अगर नहीं खरीदे तो सनातन से उसी दिन इस्तीफा। पैकेट पर लिखा होता है कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक, लेकिन नीचे लिखते हैं कि एक्सपायरी डेट सात फरवरी। कुमार विश्वास ने यह बात मजाकिया लहजे में कही थी।

बता दें कि कुमार विश्वास पिछले कुछ दिनों में काफी विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में तैमूर नाम रखने पर सैफ और करीना पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते, लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों संग रेप किया, वही लफंगा मिला था बच्चों का नाम रखने के लिए? यह नहीं चलेगा कि लोकप्रियता, पैसे हमसे लोगे, लेकिन जब औलाद होगी तो उसका नाम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN