Source :- LIVE HINDUSTAN
Infinix Note 50s 5G+ की पहली सेल कल (यानी 24 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। इस फोन की खासियत यह है कि फोन में सेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो खुशबू रिलीज करता है। पहली सेल में फोन ऑफर में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। देखें खासियत
Infinix Note 50s 5G+ की पहली सेल कल (यानी 24 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। इस फोन की खासियत यह है कि फोन में सेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो खुशबू रिलीज करता है। पहली सेल में फोन एक हजार रुपये सस्ता मिलेगा, हालांकि इसके लिए फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेना होगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट, 64-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअट और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 144 हर्ट्ज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला देश का सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन का वीगन लेदर फिनिश वाला मॉडल इन्फ्यूज्ड फ्रेगरेंस के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं…
कीमत और उपलब्धता
भारत में Infinix Note 50s 5G+ की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। फोन कल यानी 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल के दिन, ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वेरिएंट वीदन लेदर फिनिश में आता है और यही मॉडल खुशबू रिलीज करता है।
Infinix Note 50s 5G+ की खासियत
फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2304 हर्ट्ज PWM डिमिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह Android 15 पर बेस्ड XOS 15 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह गेमिंग के दौरान 90fps फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो फोन में 64-मेगापिक्सेल का सोनी IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर है, जो 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सेल कैमरा है। यह डुअल वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है और इसमें AI टूल्स और फोलैक्स AI असिस्टेंट, AI वॉलपेपर जनरेटर, AIGC मोड और AI इरेजर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
फोन में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 45W वायर्ड ऑल-राउंड फास्टचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन को 60 मिनट में एक से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देती है। फोन को IP64 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है और इसे MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट में मेटैलिक फिनिश है, जबकि मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वेरिएंट में वीगन लेदर बैक पैनल है, जो माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह वीगन लेदर पैनल को खुशबू से भर देता है, जिसमें मरीन और लेमन, लिली ऑफ द वैली नोट्स, साथ ही एम्बर और वेटिवर बेस नोट्स शामिल होने की पुष्टि की गई है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN