Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 20:14 IST
Summer Gardening Tips : गर्मियों में गमलों और गार्डेन के पौधे मुरझाकर सूखने और बेजान दिखने लगते हैं. फूल और फल आना भी बंद हो जाता है. इस मौसम में पौधों की खास देखभाल जरूरी है.
गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण पौधों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. इस मौसम में पौधे जल्दी सूख जाते हैं और उन्हें बार-बार पानी देना पड़ता है. घर में मौजूद एक विशेष सामग्री से आप अपने पौधों को गर्मी की मार से बचा सकते हैं. ये घरेलू सामग्री न केवल पौधों को पोषण प्रदान करती है, बल्कि उन्हें तेज धूप से भी बचाती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधों की वृद्धि में सहायक होते हैं. इस उपाय से पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी राजितराम Local 18 से बातचीत में कहते हैं कि मई-जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ने लगती है. लू भी चलती है, जिससे पौधे मुरझा जाते हैं. कुछ पौधे कुछ ही दिन में सूख जाते हैं.

नारियल के छिलकों को पौधों के आसपास मल्च के रूप में इस्तेमाल करने से उन पर तेज धूप का असर नहीं होता है और मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है. ये मिट्टी में नमी बनाए रखते हैं. नारियल के छिलकों से मिट्टी की उर्वकता में भी काफी सुधार होता है.

इसका उपयोग करने के लिए पहले नारियल के छिलकों को पानी में 10 से 15 मिनट भिगोकर रख दें, फिर छिलकों को पौधों के चारों तरफ मिट्टी के ऊपर बिछा दें. ऐसा करने से पौधों की जड़ों में सीधी तेज धूप नहीं पड़ेगी और मिट्टी में नमी बने रहेगी. इससे पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पडे़गी.
SOURCE : NEWS 18