Source :- NEWSTRACK
संगीत जगत में अपने गानों से अपनी खास पहचान बनाने और लोगों के दिलों को जीतने वाले सिंगर मोहम्मद रफी जी की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इतना ही नहीं मोहम्मद रफी ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई सारे हिट सांग्स इंडस्ट्री के नाम किए है. यदि हम कहें इन सब के बाद उनका नाम किसी विवाद में न हो ऐसा कहना गलत होगा. मोहम्मद रफ़ी बेशक आज इस दुनिया में न हो लेकिन उनकी यादें उनके गानों के जरिए हमारे दिल में राज करती रहेंगी। तो चलिए जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ खास किस्सों के बारें में ….
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर भी हुआ था विवाद: मोहम्मद रफी ने मीडिया को दिए एक साक्षत्कार में जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने करियर में 25,000 से 26,000 गानों को रिकॉर्ड किया था। खबरों का कहना है कि वर्ष 1979 में, इतना ही नहीं मोहम्मद रफी ने लता दीदी के रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी लिखा था, जिसमें उन्हें कम से कम 25,000 गाने गाते हुए लिस्टिड कर दिया गया था। इतना ही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के 1984 के संस्करण ने लता दीदी को मान्यता दी, लेकिन रफ़ी के 28,000 गाने रिकॉर्ड करने के दावे के बारें में भी बताया था। वहीं वर्ष 1991 तक, रफ़ी और मंगेशकर दोनों के रिकॉर्ड गिनीज बुक से हटाया गया था। कुछ ख़बरों का कहना है कि वर्ष 2011 में, एक और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने के खिताब से भी नवाजा गया था।
हुआ था मोहम्मद रफी और लता दीदी के बीच झगड़ा: बॉलीवुड की स्वर कोकिला और मोहम्मद रफी के मध्य रॉयल्टी को लेकर मतभेद तक होने लगा था। जहां पहले वो दोनों साथ में कई गाने गाते थे, लेकिन एक वक़्त ऐसा आया कि दोनों ने तीन वर्ष तक साथ में काम करने से मना भी कर दिया था। दरअसल लता रॉयल्टी का भुगतान चाह रही थी, उन्होंने निर्माताओं के सामने इस मामले को भी रख दिया था। रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया था कि उन्हें इस बात की भी उम्मीद थी की मोहम्मद रफी इसमें उनका साथ देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया था। लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि रॉयल्टी का क्या मतलब है? दरअसल 60 के दशक में म्यूजिक कंपनियां संगीतकारों को रॉयल्टी देने का भी कार्य शुरू कर दिया गया था। इसमें संगीतकार हर वर्ष हजारों रुपये की रॉयल्टी कमाते थे और गायकों को एक पैसा भी नहीं मिल पाता है। जब लता का रफी ने साथ नहीं दिया तो दोनों के मध्य विवाद तेजी से बढ़ता चला गया।
SOURCE : NEWSTRACK