Source :- KHABAR INDIATV
करीम जनत
गुजरात की टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस एक हार से टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है। टीम के पास मौका था कि वह पहले नंबर पर पहुंच सकती थी, लेकिन ये मौका हाथ से चला गया। इस बीच गुजरात की इस बार के लिए जो खिलाड़ी सबसे बड़ा जिम्मेदार है, वो कोई और नहीं, बल्कि आईपीएल में डेब्यू करने वाले करीम जनत हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में ऐसा काम किया, जो उन्हें आने वाले कई साल तक याद रहेगा।
करीम जनत ने किया आईपीएल में डेब्यू
गुजरात की टीम ने सोमवार को राजस्थान के खिलाफ अपने नए खिलाड़ी का डेब्यू कराया, वो हैं अफगानिस्तान के करीम जनत, लेकिन करीम ने शायद ये नहीं सोचा होगा कि आईपीएल के डेब्यू में ही उनका ये हाल हो जाएगा। कप्तान शुभमन गिल ने जब उन्हें गेंद सौंपी तो राजस्थान की टीम आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थी और तेजी से मैच जीतने की ओर अग्रसर थी। ऐसे में करीम जनत से ये उम्मीद थी कि वे अपने पहले ही मैच में पहला विकेट जल्द लेकर राजस्थान को बैकफुट पर कर देंगे, लेकिन कहानी में कुछ और ही लिखा था। उनके पहले ही ओवर में तीन रन गए।
करीम ने एक ओवर में दे दिए 30 रन
करीम दसवां ओवर लेकर आए। सामने थे वैभव सूर्यवंशी। उन्होंने करीब की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी बॉल पर चौका, तीसरी पर फिर छक्का, चौथी और पांचवीं बॉल पर चौका आया। इसके बाद ही करीम के सारे अरमान फीके पड़ चुके थे। ओवर की आखिरी बॉल पर फिर से छक्का आया। यानी इस ओवर में तीन चौके आसैर तीन छक्के आए। इसके बाद मैच ज्यादा देर तक चला तो नहीं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने दोबार उन्हें गेंदबाजी के लिए भी नहीं बुलाया।
करीम पर टीम ने खर्च किए हैं 75 लाख रुपये
करीम जनत तो गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपये देकर अपने पाले में किया था। उन्हें रदरफोर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन उनका डेब्यू ऐसा होगा, ये किसी को भी अंदाजा नहीं होगा। इस बीच अब देखना होगा कि क्या अगले मुकाबले में भी गुजरात की टीम करीम को एक और मौका देने के बारे में सोचेंगे या फिर उनकी कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV