Source :- NEWSTRACK
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ यह वह नाम है, जो एक समय भारत में बहुत मशहूर हुआ करता था. हर कोई इसका बहुत बड़ा प्रशंसक हुआ करता था. जेठालाल, दया भाभी, टप्पू यह सभी नाम सबकी जुबान में बसे हुए थे. 90 के दशक में जन्मा इंसान गोकुलधाम सोसाइटी में रहना का सपना देखा करता था. एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी यह शो जारी है. लेकिन दया भाभी के शो छोड़ने के बाद से इसकी लोकप्रियता में बहुत बुरा असर पड़ा था. हालाकिं, बाकि के पात्रों ने शो की लोकप्रियता को बचाया रखा था. लेकिन धीरे धीरे शो के सभी पात्र भी शो को छोड़ते चले गए. जिस वजह से शो गलत मायनो के लिए पिछले कुछ समय से चर्चा में है. अधिकतम एक्टर्स ने शो छोड़ने की वजह असित मोदी को बताया है. सभी के आरोप थे कि, शो के प्रोडूसर असित मोदी बकाया भुगतान नहीं करते थे और सेट पर वह उनके साथ मानसिक प्रताड़ना करते थे.
हालांकि, इन सभी आरोपों पर असित मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका खंडन किया है. एक बार फिर उन्होंने अपने बचाव में बयान दिया है और कहा है कि रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने शो क्यों छोड़ा था. शो छोड़ते समय गुरुचरण सिंह ने कहा था कि, असित मोदी ने काफी समय से उनकी पेमेंट रोक रखी थी. अभी कुछ समय पहले गुरुचरण सिंह ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया था, जिसमे वह बहुत कमज़ोर नज़र आ रहे थे. जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता में आ गए थे. उसके बाद ही असित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, गुरुचरण की शो छोड़ने की असल वजह क्या थी.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, गुरुचरण के साथ उनका एक करीबी रिश्ता है और उनका परिवार भी उन्हें बहुत करीब से जनता है. गुरुचरण बहुत अच्छे इंसान है और वह उनसे बहुत इमोशनली कनेक्टेड है. उनकी पत्नी और बच्चे भी गुरुचरण से बहुत प्यार करते है और उन्हें मानते है. वहीं आगे उन्होंने कहा कि, गुरुचरण बीच में कई समस्याओं से गुजर रहे थे और वह बस उनके लिए प्रार्थना करते है कि, वह जल्द ही मुश्किल समय से बाहर निकल आएं. आगे उन्होंने बताया कि, शो छोड़ने का फैसला गुरुचरण का निजी फैसला था. साथ ही उन्होंने कहा कि, शो को 16 साल हो गाये है और किसी से भी जीवनभर किसी शो से जुड़े रहने कि उम्मीद नहीं कर सकते हो.
हाल ही में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने भी शो छोड़ते वक़्त मेकर्स द्वारा उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और उनकी पेमेंट ना देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद असित मोदी ने, पलक पर कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्हें असित मोदी ने लीगल नोटिस भी भेजा था.
SOURCE : NEWSTRACK