Source :- LIVE HINDUSTAN

Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को एंकर निवेशकों से तगड़ा रेस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाई है। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक एंकर स्टेज में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी इकाइयों की भागीदारी देखी गई।

कई बड़े निवेशकों का दांव

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं।

इश्यू प्राइस और ग्रे मार्केट प्रीमियम

मुंबई की कंपनी लक्ष्मी डेंटल ने 31 इकाइयों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे ट्रांजैक्शन का साइज 314.12 करोड़ रुपये हो गया है। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में तगड़ा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 166 रुपये है। इस हिसाब से आईपीओ 594 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यह इश्यू 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा।

ड्राफ्ट डॉक्युमेंट के मुताबिक आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर एवं समीर कमलेश मर्चेंट के अलावा अन्य शेयरधारकों द्वारा 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है।

क्या होगा पैसे का

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल सब्सिडयरी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज में निवेश, कंपनी के लिए नई मशीनें खरीदने, कर्ज के भुगतान तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN