Source :- LIVE HINDUSTAN

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की यह कंपनी, अब शेयर पर नजर, ₹38 है भाव

reliance power share: अनिल अंबानी की पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ रुपये हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष का हाल

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रिलायंस पावर का नेट प्रॉफिट 2,947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने 12 महीनों में मैच्योरिटी री-पेमेंट सहित 5,338 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया है। इसका ऋण एवं इक्विटी अनुपात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1.61 था।

शेयर की कीमत

रिलायंस पावर के शेयर की बात करें तो इसकी पिछली क्लोजिंग 38.29 रुपये थी। इसके मुकाबले शुक्रवार को शेयर 38.85 रुपये तक पहुंच गया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 0.94% चढ़कर 38.65 रुपये पर बंद हुआ। जून 2024 में इस शेयर की कीमत 23.26 रुपये थी। वहीं, पिछले अक्टूबर महीने में शेयर 54.25 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह क्रमश: शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है। बहरहाल, अब सोमवार को कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

रिलायंस पावर की डील

हाल ही में रिलायंस पावर की सब्सिडयरी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत रिलायंस न्यू सनटेक 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ एकीकृत 930 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति 3.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की प्रतिस्पर्धी स्थिर दर पर करेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN