Source :- LIVE HINDUSTAN
चीन और वियतनाम से इंपोर्ट किए जाने वाले सोलर ग्लास पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने के बाद बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर शुक्रवार को 10% उछलकर 532.15 रुपये पर बंद हुए हैं।

भारत ने चीन पर अपना शिकंजा कसा है। भारत ने चीन और वियतनाम से आयात किए जाने वाले कुछ खास तरह के सोलर ग्लास पर प्रति टन 664 डॉलर तक की एंटी-डंपिंग ड्यूटी (डंपिंग रोधी शुल्क) लगाई है। यह ड्यूटी 5 साल के लिए लगाई गई है। इन दोनों देशों से हो रहे सस्ते आयात से घरेलू मैन्युफैक्चर्स को प्रोटेक्ट करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह बात एक गवर्नमेंट नोटिफिकेशन में कही गई है। एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने के बाद सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 10 पर्सेंट उछलकर 532.15 रुपये पर बंद हुए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड, बोरोसिल ग्रुप का हिस्सा है और यह सोलर ग्लास बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है।
जांच के बाद एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश
कॉमर्स मिनिस्ट्री की इनवेस्टिगेशन इकाई डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने चीन और वियतनाम से टेक्सचर्ड टफन्ड (टेम्पर्ड) कोटेड और अनकोटेड ग्लास की डंपिंग पर व्यापक जांच की थी। जांच के बाद एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की और इसके बाद यह कदम उठाया गया है। आमतौर पर सोलर पैनल्स में इस्तेमाल किए जाने वाले इन ग्लासेज को सोलर ग्लास, लो आयरन सोलर ग्लास, सोलर पीवी ग्लास, हाई ट्रांसमिशन फोटोवॉल्टिक ग्लास और टेम्पर्ड लो आयरन पैटर्न्ड सोलर ग्लास भी कहा जाता है।
बोरोसिल रिन्यूएबल्स की एप्लीकेशन पर हुई जांच
चीन और वियतनाम से इंपोर्ट किए जाने वाले खास तरह के सोलर ग्लास पर 570 डॉलर प्रति टन और 664 डॉलर प्रति टन की रेंज में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने घरेलू इंडस्ट्री की तरफ से बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड की एप्लीकेशन पर जांच की। बीएसई फाइलिंग में बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह सोलर ग्लास की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग में तेज और अच्छी बढ़ोतरी को प्रोत्साहित करेगा।
(लाइव हिन्दुस्तान के इनपुट के साथ)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN