Source :- NEWS18
07
नीना बताती हैं कि जब मैंने विवियन से पूछा कि क्या तुमको तुम्हारे बच्चे को जन्म देने में कोई समस्या है, तो वहां भी ऐसा कुछ नहीं था. नीना का मानना है कि ‘मुझे यह भी समझ में आ गया कि इस मामले में सिर्फ मेरी ही राय नहीं थी. बच्चे के पिता विवियन को भी बराबर का अधिकार था. इसलिए, मैंने एक दिन उन्हें फोन किया और उनसे काफी देर तक बात की. मैंने उनसे कहा, ‘मैं गर्भवती हूं.’ ‘अगर मैं आपका बच्चा पैदा करूं तो क्या आपको कोई परेशानी होगी?’ विवियन खुश दिखे और उन्होंने कहा कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए. इससे मुझे भरोसा हुआ कि मैं सही काम कर रही हूं. जितना मैं इस बच्चे को चाहती थी, उतना ही मैं यह भी नहीं चाहती थी कि अगर पिता इसके लिए राजी न हों तो मैं आगे बढ़ूं. इसलिए, जब विवियन ने मेरे फैसले का समर्थन किया तो मुझे राहत मिली.’
SOURCE : NEWS18