Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः जम्मू से श्रीनगर तक रेल लाइन को मिला सीआरएस (CRS) अप्रूवल मिल गया है। इससे ट्रेन अब सीधे तौर पर कश्मीर तक जा सकेगी। जानकारी के अनुसार, जम्मू से श्रीनगर तक रेल मार्ग यानी USBRL को सीआरएस (CRS) अप्रूवल मिला है। कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी ने सर्टिफिकेट दिया है। 

वंदे भारत और डेमू और मेमू ट्रेनों को चलाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा से रियासी के बीच 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलने को इजाजत मिली है। स्टेशन के लूप लाइन पर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फिटनेस मिला है। वंदे भारत और डेमू और मेमू ट्रेनों को जम्मू से श्रीनगर तक चलने की तैयारी की जा रही है।

कश्मीर घाटी के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन

कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) और श्रीनगर के बीच चलेगी। कटरा-श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनिहाल और काजीगुंड सहित रास्ते में सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

बता दें कि भारतीय रेलवे (आईआर) जम्मू और कश्मीर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य को आवंटित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़कर 4 हो जाएगी। इससे पहले दो अत्याधुनिक ट्रेनें शुरू की थीं। ये हैं- ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-एसएमवीडी कटरा, और ट्रेन नंबर 22478/22477 एसएमवीडी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस।

जम्मू श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द शुरू होगी

जम्मू और श्रीनगर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होगी। चालू वित्तीय वर्ष में ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इन नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों का रखरखाव और संचालन उत्तर रेलवे (एनआर) जम्मू डिवीजन द्वारा किया जाएगा। 

ये हो सकता है टाइम टेबल

सूत्रों के अनुसार, दोनों में से कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक के एसवीडीके से 08:10 बजे अपनी यात्रा शुरू करने और 11:20 बजे गंतव्य पर पहुंचने की उम्मीद है। अपनी वापसी यात्रा पर, श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और 15:55 बजे एसवीडीके पहुंचेगी। हालाँकि, रेल मंत्रालय ने अभी तक अंतिम टाइम टेबल जारी नहीं किया है। 

रिपोर्ट- अनामिका

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS