Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/BB_18_Top_7_1736749154264_1737211886590.jpgसबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 तीन महीने की शानदार जर्नी के बाद अब खत्म हो रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। सलमान खान इस सीजन के आखिरी एपिसोड को होस्ट करेंगे। इस सीजन में भी अपने कंटेस्टेंट ने ऑडियंस को भरपूर एंटरटेन किया। अब ये जर्नी अपने अंतिम पढ़ाव पर है। आखिरी मुकाबला 6 कंटेस्टेंट में होने वाला है। टॉप 6 में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल हैं। इनमें से कोई एक ट्रॉफी के साथ मोटी प्राइस मनी अपने साथ घर ले जाएगा।
बिग बॉस 18 का खिताब जो अपने नाम करेगा उसे 50 लाख इनाम और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। अब इतनी मोटी रकम कौन सा खिलाड़ी अपने घर ले जाएगा इसके लिए एक रात का इंतजार करना बाकी है।
बिग बॉस 18 की अपनी जर्नी में फाइनलिस्ट ने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी। अब ये सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए अपनी आखिरी लड़ाई लड़ेंगे जिसमें से कोई एक ही विनर बनेगा। ट्रेंड की मानें तो आखिरी टक्कर रजत, विवियन और करणवीर के बीच होने वाली है। लेकिन ये बिग बॉस है यहां कभी भी ट्विस्ट आ सकता है।
बिग बॉस 18 का फिनाले जबरदस्त होने वाला है। टीवी और बॉलीवुड से सेलेब्स इस इस सीजन की आखिरी शाम का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रोमोट करने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ सकते हैं। कई टीवी सेलेब्स अपने फेवेरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए शो पर पहुंचेंगे। तेजस्वी पप्रकाश और करण कुंद्रा के पहुंचने की खबर है। अब बिग बॉस 18 की इस आखिरी शाम ला इंतजार हो रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN