Source :- LIVE HINDUSTAN

यूक्रेन ने रूस पर शांति वार्ता को जानबूझकर टालने का आरोप लगाया है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर को लेकर बातचीत में ब्रेकथ्रू का दावा किया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
जेलेंस्की का रूस पर वार, बोले- जंग खींचने के लिए शांति वार्ता को टाल रहे पुतिन; ट्रंप पर भी बन रहा दवाब

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मास्को जानबूझकर शांति वार्ता को लटकाकर तीन साल से चल रही जंग को और लंबा खींचना चाहता है। उन्होंने ये बयान तुर्किए के इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता के बाद दिया, जहां रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच तीन साल में पहली बार आमने-सामने बातचीत हुई। जेलेंस्की ने वार्ता में शामिल रूसी प्रतिनिधिमंडल को बिना दिमाग का बताते हुए कहा कि स्पष्ट है कि रूस सिर्फ टाल रहा है ताकि वो कब्जा और जंग जारी रख सके।

इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की, दोनों से सोमवार को फोन पर बात की और उनके मुताबिक बातचीत में एक बड़ी प्रगति हुई है। ट्रंप ने कहा कि अगर सब कुछ सही चला तो सीजफायर फौरन हो सकता है, हालांकि पुतिन ने अभी तक किसी तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने इसके बजाय एक मेमोरेंडम पर काम करने की बात कही जिसमें संघर्ष समाप्त करने को लेकर दोनों पक्षों के मतभेदों का खाका होगा।

ब्रिटेन और यूरोप ने कसे आर्थिक शिकंजे

20 मई को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है। ये पाबंदियां खासकर रूस के शैडो फ्लीट, तेल टैंकरों और उन वित्तीय कंपनियों पर लागू होंगी जो रूस को G7 और ईयू की 60 डॉलर प्रति बैरल की तेल कीमत सीमा से बचने में मदद कर रहे हैं। इन नए प्रतिबंधों का मकसद रूस की अर्थव्यवस्था पर और दबाव बनाना है ताकि वह युद्ध के लिए अपनी फंडिंग सीमित कर सके। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लायन ने भी संकेत दिया है कि अगला प्रतिबंध पैकेज तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन सीजफायर पहले क्रेडिट वॉर! ट्रंप के बाद चीन भी शांतिदूत बनने कूदा
ये भी पढ़ें:एक फोन कॉल ने पुतिन को यूक्रेन पर कैसे मनाया, ट्रंप ने खुद किया बखान; आगे क्या
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत को तैयार, ट्रंप के साथ फोन कॉल के बाद बोले पुतिन

अमेरिका पर भी बढ़ा दबाव

रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा जेलेंस्की से आमने-सामने बात करने से इनकार करने के बाद अब यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी अमेरिका से भी नए प्रतिबंधों की मांग कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा, “रूसी तेल, ऊर्जा व्यापार, बैंकिंग और फाइनेंशियल नेटवर्क, इन्हीं पर चोट करने से ही रूस को शांति की तरफ झुकाया जा सकता है।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN