Source :- NEWS18
Last Updated:April 22, 2025, 18:47 IST
सलमान खान की सुरक्षा के बाद टाइगर श्रॉफ को धमकी मिली, लेकिन जांच में फर्जी निकली. आरोपी मनीष कुमार को पंजाब से हिरासत में लिया गया. सलमान खान को भी हाल ही में धमकी मिली थी.
टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा? 2 लाख में दी सुपारी… पुलिस को आया कॉल, मच गया हड़कंप, जानें सच्चाई
हाइलाइट्स
- टाइगर श्रॉफ को मिली धमकी फर्जी निकली.
- आरोपी मनीष कुमार को पंजाब से हिरासत में लिया गया.
- सलमान खान को भी हाल ही में धमकी मिली थी.
पिछले काफी समय से सलमान खान की सुरक्षा का मुद्दा तो चल ही रहा है. इस बीच टाइगर श्रॉफ को धमकी देने का मामला भी सामने आया है. हुआ ये कि मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा है. ये सुनते ही हर कोई हैरान रह गया. मगर जांच के बाद पता चला कि ये एक फर्जी मामला है. चलिए बताते हैं आखिर कैसे टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा बताते हुए एक कॉल आया और 2 लाख की सुपरी की बात कही गई.
इस घटना के बारे में खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी. बताया कि आखिर ये जाल कैसे बिछाया गया था. दरअसल पुलिस को एक कॉल आया जहां बताया गया कि टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा है. उसे मारने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई है. ये सुनते ही हर किसी के होश उड़ गए और पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और पंजाब के रहने वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया. इसके बाद पता चला कि ये एक फर्जी कॉल था.
टाइगर श्रॉफ की सुपारी की झूठी जानकारी
खार पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए शख्स का नाम मनीष कुमार सुजिंद्र सिंह है जो पंजाब का रहना वाला है. उसने ही फोन करके झूठी अफवाह फैलाई थी कि टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी गई है और कुछ लोगों को हथियार भी दिए है. मगर पुलिस की जांच में ये फेक मामला निकला. फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और और मामला भी दर्ज कर लिया है. आरोपी को पंजाब से आगे की कार्यवाई के लिए मुंबई लाया जा रहा है.
सलमान खान को पिछले हफ्ते ही मिली थी धमकी
पिछले ही हफ्ते एक शख्स ने सलमान खान को भी धमकी दी थी. जिसे गुजरात से पकड़ा गया था. बाद में पता चला वह शख्स मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. फिलहाल भाईजान Y+ सिक्योरिटी में हैं.
कई सेलेब्स को मिल चुकी धमकियां
बता दें कई दफा बॉलीवुड स्टार्स को धमकी देने का मामला सामने आ चुका है. नवंबर 2024 में शाहरुख खान को भी धमकी आई थी. इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जनवरी 2025 में ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. इतना ही नहीं, विक्रांत मैसी को भी नवंबर 2024 में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के दौरान धमकियां मिली थीं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18