Source :- KHABAR INDIATV
करुण नायर
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो कुछ समय पहले तक गुमनाम था। आप भी सोच रहे होंगे कि वो खिलाड़ी कौन हैं तो आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं। एक दो साल पहले तक सभी का मानना था कि अब टीम इंडिया में उनकी वापसी नामुमकिन है। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। साल 2024 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए, जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का मौका मिला। वहीं अब भारत की टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हुई है।
जारी आईपीएल सीजन में करुण नायर के आंकड़े
आईपीएल में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से था। इस मैच में दिल्ली ने सफलतापूर्वक 207 रनों का टारगेट को हासिल किया। इस रन चेज में करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। नायर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 8 मैच खेले, जहां उन्होंने 24.75 की औसत से 198 रन बनाए। उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में 89 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था, लेकिन उसके बाद वो कुछ मैचों में फेल रहे। जिस वजह से उन्हें ड्रॉप भी किया गया। हालांकि सीजन के आखिरी मैच में उन्हें मौक दिया जहां उन्होंने अच्छी बैटिंग की।
काउंटी क्रिकेट में करुण नायर का प्रदर्शन
नायर का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। अगले महीने जब टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहां नायर को प्लेइंग XI मौका मिल सकता है। नायर के पास घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है। उसको देखते हुए आने वाले पांच मैचों की सीरीज में उन्हें मौका मिलने की संभावना है। नायर ने 2023 में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए तीन मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 83 के औसत से 249 रन बनाए, उस सीजन में उन्होंने सर्रे के खिलाफ शतक भी लगाया था। उसके अगले सीजन में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें
IPL में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा, एक ही सीजन में इतनी बार बना दिए 200+ रन; रचा इतिहास
PBKS vs DC: दमदार जीत के साथ दिल्ली ने कहा IPL 2025 को अलविदा, पंजाब को थमाई करारी हार
SOURCE : KHABAR INDIAN TV