Source :- LIVE HINDUSTAN
चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओएफसीओएम) ने कहा कि बुधवार से भारत से आयातित साइपरमेथ्रिन पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जाएगा

China impose anti-dumping duties on Indian cypermethrin: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चीन ने भारत में कारोबार संबंधित एक नया ऐलान किया। चीन ने मंगलवार को भारत से आयातित साइपरमेथ्रिन पर डंपिंग रोधी शुल्क की घोषणा की है। ये बुधवार से प्रभावी होंगे। साइपरमेथ्रिन का उपयोग मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में कपास, फलों के पेड़, सब्जियों जैसी फसलों में लगने वाले कीटों के लिए कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता है। इस बीच फर्टिलाइजर्स और पेस्टिसाइड्स कंपनी के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। इनमें गिरावट देखी जा सकती है।
चीन ने क्या कहा?
चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओएफसीओएम) ने कहा कि बुधवार से भारत से आयातित साइपरमेथ्रिन पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जाएगा। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि डंपिंगरोधी उपाय तब किया गया जब जांच अधिकारियों ने निर्धारित किया कि भारत से साइपरमेथ्रिन के आयात में डंपिंग शामिल है और इससे घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ है। बता दें कि एंटी-डंपिंग शुल्क आयातित वस्तुओं पर लगाए जाने वाले टैक्स हैं, जो उनके निर्यात मूल्य और उनके सामान्य मूल्य के बीच के अंतर की भरपाई के लिए लगाए जाते हैं, यदि डंपिंग के कारण आयात करने वाले देश में प्रतिस्पर्धी उत्पादों के उत्पादकों को नुकसान होता है।
इन शेयरों पर रहेगी पैनी नजर
इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयर कल फोकस में रह सकते हैं। आज मंगलवार को इस शेयर में 4% से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 138.70 रुपये पर आ गया। इसके अलावा, इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) के शेयर में भी 4% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 674.50 रुपये पर आ गया था। फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड के शेयर में आज 3% से अधिक की गिरावट थी। यह शेयर 771.95 रुपये पर आ गया था। भरत रसायन के शेयर में आज 1.8% तक की गिरावट थी और यह 9,275.50 रुपये पर आ गया था। ये सभी शेयर कल बुधवार को फोकस में रह सकते हैं। इसके अलावा, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड, धानुका एग्रीटेक, यूपीएल, शारदा क्रॉपकेम समेत संबंधित कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN