Source :- NEWS18
Saif Ali Khan Attacker Arrest Live Updates: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाला आरोपी मुंबई से सटे ठाणे से अरेस्ट कर लिया गया है. मुंबई पुलिस इस मामले में आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. दावा किया जा रहा है कि आरोपी विजय दास ठाणे के एक रेस्टोरेंट में छुपा हुआ था. वो वहां हाउस कीपिंग का काम करता है. पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमले के बाद से ही वो नाम बदल-बदल कर छुप रहा था. वो कभी खुद को विजय दास बताता तो कभी मोहम्मद इलियास. उसने अपना एक नाम बिजॉय दास भी बताया था.
करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को अपने बयान के दौरान बताया था कि सैफ अकेले ही हमलावर का सामना करते रहे और सभी महिलाओं के आगे ढाल बनकर खड़े रहे. मुंबई पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ तो कर चुकी है लेकिन अबतक किसी को औपचारिक तौर पर अरेस्ट नहीं किया गया है. सैफ अली खान के घर हमले से जुड़े एक संदिग्ध की नई तस्वीर शनिवार को सामने आई. इसमें आरोपी पीले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहा है. सैफ पर हमले के बाद करिश्मा कपूर ने बहन रिश्मा के दोनों बच्चों को संभाला जबकि करीना पति को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंची.
पुलिस का मानना है कि वह एक कुख्यात अपराधी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि क्राइम सीन से निकलने के बाद उसने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए अपने कपड़े बदल लिए थे. शुक्रवार को संदिग्ध का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस, क्राइम बांच और अपराध खुफिया इकाई की कम से कम दो दर्जन टीमें जुटी हुई थी. सुबह, बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए लाया गया, लेकिन पांच घंटे बाद उसे छोड़ भी दिया गया. पुलिस ने पाया कि उसका इस केस से कोई संबंध नहीं पाया गया. वो बस संदिग्ध से थोड़ा मिलता जुलता था.
SOURCE : NEWS18