Source :- LIVE HINDUSTAN

डेल ने भारत में डेल प्लस प्रोडक्टिविटी लैपटॉप की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। भारत में डेल 14 प्लस की कीमत 1,15,799 रुपये, डेल 14 प्लस 2-इन-1 की कीमत 96,899 रुपये और डेल 16 प्लस की कीमत 1,08,499 रुपये है। ये इंटेल कोर अल्ट्रा (सीरीज 2) प्रोसेसर से लैस हैं।

डेल ने भारत में डेल प्लस प्रोडक्टिविटी लैपटॉप की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। ये इंटेल कोर अल्ट्रा (सीरीज 2) प्रोसेसर से लैस हैं, जो 48 TOPS तक AI परफॉर्मेंस करने में सक्षम हैं। प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए, नए डेल लैपटॉप Microsoft कोपायलट फीचर्स के साथ भी कम्पैटिबल हैं। चलिए डिटेल में जानिए नए लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में डेल 14 प्लस की कीमत 1,15,799 रुपये, डेल 14 प्लस 2-इन-1 की कीमत 96,899 रुपये और डेल 16 प्लस की कीमत 1,08,499 रुपये है। नए डेल प्लस लैपटॉप को डेल डॉट कॉम, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और देशभर के अन्य पार्टनर रिटेलर्स पर बेचा जाएगा।

Dell 14 Plus

dell 14 plus laptop in india

डेल 14 प्लस एक लाइटवेट और पोर्टेबल लैपटॉप है। इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन वाली 14-इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। लैपटॉप में एल्युमिनियम की बनावट है और इसका वजन 1.5 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 14 एमएम है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 256V प्रोसेसर से लैस है, जिसे इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप 16GB LPDDR5X रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक डेडिकेटेड कोपायलट बटन के साथ एक बैकलिट कीबोर्ड भी है। डेल 14 प्लस 64Wh की बैटरी पर चलता है, जो यूएसबी-सी पर 65W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें एक यूएसबी 3.2 जेन 1, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी, एक थंडरबोल्ट 4 डिस्प्लेपोर्ट 2.1 सपोर्ट, एचडीएमआई और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Dell 14 Plus 2-in-1

dell 14 plus 2 in 1 laptop

डेल 14 प्लस 2-इन-1 एक अपग्रेडेड वर्जन है, जो 180 डिग्री के हिंज के साथ टच-स्क्रीन डिस्प्ले प्रदान करता है। लैपटॉप में फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली 14 इंच की एलसीडी स्क्रीन है। यह लाइटवेट है और इसकी वजन सिर्फ 1.6 किलोग्राम है। यह लैपटॉप दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है: इंटेल कोर अल्ट्रा 5 226V और कोर अल्ट्रा 7 256V। इसे 16GB रैम और 1TB तक एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अन्य सभी फीचर्स डेल 14 प्लस जैसे ही हैं, जिसमें कोपायलट+ फीचर्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:23 मई को आ रहा लावा का नया 5G फोन, 10 हजार से कम होगी कीमत, परफॉर्मेंस में तगड़ा

Dell 16 Plus

dell 16 plus laptop

डेल 16 प्लस में फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली 16 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह 1.86 ग्राम वजनी है, लेकिन मोटाई 14 एमएम ही है। यह लैपटॉप भी एल्युमिनियम बिल्ड केस साथ आता है। आप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 226V या कोर अल्ट्रा 7 256V प्रोसेसर के साथ डेल 16 प्लस चुन सकते हैं। दोनों वेरिएंट में रैम कैपेसिटी 16GB है, जिसमें 512GB एसएसडी स्टोरेज है। डेल 16 प्लस में वही 64Wh की बैटरी है। डेल का कहना है कि लैपटॉप 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। यह एक डेडिकेटेड न्यूमपैड और कोपायलट बटन के साथ एक बैकलिट कीबोर्ड से लैस है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN