Source :- BBC INDIA
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभालने से पहले खुद की क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है, जिसका मार्केट कैप तेज़ी से बढ़ते हुए कई बिलियन डॉलर पहुंच गया है.
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. उससे पहले उन्होंने अपने नाम की मीम क्वाइन लॉन्च की है.
इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम ‘डॉलरट्रंप’ ($Trump) रखा गया है, जिसे ट्रंप की सहयोगी कंपनी सीआईसी डिजिटल एलएलसी लेकर आई है. यह कंपनी पहले ट्रंप के नाम से ब्रांडेड जूते और फ्रेग्रेन्सेस बेचती थी.
मीम क्वाइन या क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किसी वायरल इंटरनेट या आंदोलन की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए किया जाता है. हालांकि इसकी क़ीमत कम होती है और यह बहुत ज़्यादा अस्थिर निवेश होता है.
क्वाइन मार्केट कैप डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक़ डॉलरट्रंप के लॉन्च के कुछ घंटों बाद शनिवार दोपहर तक इसका मार्केट कैप 5.5 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा.
डॉलरट्रंप का 80 फ़ीसदी शेयर सीआईसी डिजिटल एलएलसी और फ़ाइट फ़ाइट फ़ाइट एलएलसी के पास है. फ़ाइट फ़ाइट फ़ाइट कंपनी की शुरुआत इसी महीने डेलावेयर में हुई.
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप इस क्रिप्टोकरंसी से कितनी रकम बना पाएंगे.
शुक्रवार रात को मीम क्वाइन का एलान करते हुए ट्रंप ने ट्रूथ सोशल में लिखा, “मेरा नया आधिकारिक ट्रंप मीम यहां है! हम जिसके लिए जाने जाते हैं उसका जश्न मनाने का समय आ गया है: जीत!”
डॉलरट्रंप की वेबसाइट के मुताबिक़ कंपनी ने क़रीब 200 मिलियन डिजिटल टोकन जारी कर दिए हैं, जबकि क़रीब 800 मिलियन डिजिटल टोकन आने वाले तीन वर्षों में जारी किए जाएंगे.
वेबसाइट ने लिखा, “यह ट्रंप मीम एक ऐसे लीडर के लिए जश्न मनाता है, जो किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटता, चाहे जो भी मुश्किलें हों.”
इसके साथ ही एक चेतावनी भी दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि यह क्वाइन “निवेश या सुरक्षा के लिए कोई अवसर नहीं है. यह राजनीतिक नहीं है और इसका किसी राजनीतिक अभियान, राजनीतिक कार्यालय या सरकारी एजेंसी से कोई लेना-देना नहीं है.”
वहीं ट्रंप के आलोचकों ने उन पर राष्ट्रपति पद का लाभ उठाने का आरोप लगाया है.
क्रिप्टो वेंचर कैपिटलिस्ट निक टोमैनो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ट्रंप के पास 80 फ़ीसदी की हिस्सेदारी होना और राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले क्रिप्टो लॉन्च करने से उन्हें आर्थिक लाभ होगा और कई लोगों को इससे नुक़सान होने की संभावना है.”
बाज़ार के ऊंची दर पर बेचने से पहले क़ीमत बढ़ाने के लिए इस तरह के डिजिटल टोकनों का सट्टेबाज़ प्रचार करते हैं, जिसकी वजह से क़ीमत गिरने पर देर से आने वालों का नुक़सान होता है.
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन से क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा.
राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में नियामकों ने धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में चिंता ज़ाहिर करते हुए इस तरह के एक्सचेंजों पर मुक़दमा दायर किया है और क्रिप्टो कंपनियों पर नकेल कसी है.
डोनाल्ड ट्रंप पहले क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंतित थे, लेकिन पिछले साल नैशविल में आयोजित बिटक्वाइन कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि उनके राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका “इस ग्रह पर क्रिप्टो राजधानी” बन जाएगा.
उनके बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर ने पिछले साल खुद का क्रिप्टो वेंचर लॉन्च किया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS