Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/17/1200x900/MixCollage-18-Jan-2025-12-27-AM-1762_1737140191686_1737140215184.jpgआर माधवन ने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 में काम किया है। फैंस को अब तीसरे पार्ट का इंतजार है और इस बीच माधवन ने ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिससे फैंस निराश हो सकते हैं।
आर माधवन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 भी उनकी सक्सेफुल फिल्मों में से एक है। कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि फिल्म का तीसरा पार्ट बनने वाला है। माधवन से जब हाल ही में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट दिया कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
माधवन को नहीं पता बनेगा तीसरा पार्ट
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में माधवन ने कहा, ‘मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है। इंस्टाग्राम पर भी इस बारे में डिस्कशन हो रहा है। मीडिया और लोग मुझसे ऐसे सवाल पूछ रहे हैं। ना ही आनंद और ना ही किसी ने मुझसे अब तक तीसरे पार्ट को लेकर बात की है।’
हो सकते हैं रिप्लेस
माधवन ने ऐसी भी संभावना जताई है कि हो सकता है तीसरे पार्ट में उन्हें रिप्लेस कर दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई क्लू नहीं है और मुझे स्क्रिप्ट का भी नहीं पता। हो सकता है मैं इसका हिस्सा ही नहीं हूं। क्या पता उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया हो।’
फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनना चाहते
बता दें कि कंगना और माधवन ने साल 2011 में तनु वेड्स मनु में काम किया था। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में काम किया। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने कहा था कि वह अब फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा था, ‘मरे हुए घोड़ों को मारकर कोई फायदा नहीं। काफी मुश्किल है ओरिजनल स्टफ के साथ आना। अगर एवेंजर्स या किसी सुपरहीरो की सीरीज का सीक्वल है तो आसानी होती है क्योंकि आपका टेम्पलेट है। लेकिन तनु वेड्स मनु के साथ ये इम्पॉसिबल है। मुझे लगता है मेरा हो गया। मैं फिलहाल वापस मनु नहीं बनना चाहता।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN