Source :- LIVE HINDUSTAN
इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने को लेकर मध्यस्थता कर रहे कतर ने ऐलान कर दिया कि रविवार से युद्ध रुक जाएगा। हालांकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ जो भी समझौते हुए हैं, उसे मानना होगा। नहीं तो युद्धविराम का पालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बंधकों की रिहाई होनी है उनकी लिस्ट हमास की तरफ से सौंपी जानी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कता है तो किसी भी घटना के लिए हमास खुद जिम्मेदार होगा।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह बात कही है। बता दें कि कतर के मुताबिक रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे से ही युद्धविराम शुरू होना है। वहीं नेतन्याहू के इस बयान के बाद सीजफायर को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। कतर के विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि युद्धविराम रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) से प्रभावी होगा, और लोगों को सावधानी बरतने और अधिकारियों के निर्देशों का इंतजार करने की सलाह दी है।
इससे पहले शनिवार सुबह इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे दर्जनों बंधकों की रिहाई होने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं 15 महीनों से चल रहा युद्ध रुकने की भी उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल में हमला करके कम से कम 1200 लोगों को मार डाला था। इसके अलावा 100 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था।
हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में तबाही शुरू कर दी। इजरायली में हमास के कमांडरों सहित 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए।गाजा के अस्पताल औऱ इमारतें तबाह हो गईं। वहीं इजरायल के खिलाफ हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों ने भी मोर्चा खोल दिया। ऐसे में इजरायल ने लेबनान में भी हिजबुल्लाह के आतंकियों का सफाया कर दिया।
अब युद्धविराम की शर्तो में कहा गया है कि अगले 6 सप्ताह में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा।उसके बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी बंधक इजरायल की तरफ से छोड़े जाएंगे।
योजना के अनुसार पहले चरण के दौरान, 33 जीवित और मृत इजराइली बंधकों के बदले में इजराइल करीब 1,900 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। पहले चरण में इजराइल के कब्जे वाले गाजा के 19 वर्ष से कम आयु की सभी महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया जाएगा। घातक हमलों के लिए दोषी ठहराये गए सभी फलस्तीनी कैदियों को या तो गाजा या विदेश में निर्वासित कर दिया जाएगा, तथा उनके इजराइल या पश्चिमी तट वापस आने पर रोक लगा दी जाएगी। कुछ का निर्वासन तीन साल का होगा जबकि बाकी हमेशा के लिए निर्वासित होंगे। समझौते तहत हमास 33 बंधकों को छोड़ेगा। इनमें से तीन महिलाओं को पहले दिन रिहा करेगा, सातवें दिन चार को, तथा शेष 26 को अगले पांच सप्ताह में रिहा करने पर सहमति जताई है। इजरायल ने 700 बंधकों की लिस्ट जारी कर दी है जिनकी रिहाई होनी है। (एएफपी और एपी से इनपुट्स के साथ)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN