Source :- LIVE HINDUSTAN
Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) ने उम्मीद जताई है कि इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) को इस साल 12 एलसीए एमके1ए एयरक्राफ्ट (12 LCA Mk1A) मिल जाएंगे

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) ने उम्मीद जताई है कि इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) को इस साल 12 एलसीए एमके1ए एयरक्राफ्ट (12 LCA Mk1A) मिल जाएंगे। एचएएल ने बताया है कि पहला एयरक्राफ्ट अगले कुछ महीने में तैयार हो जाएगा। जनरल इलेक्ट्रिक (GE) की तरफ से इस एयरक्राफ्ट के इंजन की डिलीवरी शुरू हो गई है। बता दें, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मैनेजमेंट ने 16 मई को इसकी जानकारी दी है।
कंपनी ने 16 मई को दी जानकारी में बताया है कि उनका रेवन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 8 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के रेंज में रह सकता है। वहीं, अगले वित्त वर्ष में दो अंकों में ग्रोथ रेट देखने को मिल सकता है। बता दें, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया सरकार की तरफ से डिफेंस में बजट 50,000 करोड़ रुपये का इजाफा हो सकता है।
कंपनी के पास 1.89 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
अप्रैल 2025 तक कंपनी के पास 1.89 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर था। एक साल पहले कंपनी का ऑर्डर बुक 94000 करोड़ रुपये था। करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वित्त वर्ष 2025 में पाइपलाइन में भी था। जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है।
शेयर बाजार में धांसू रहा प्रदर्शन
शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 5126.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। महज 3 महीने के दौरान इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतो में 45 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक का भाव 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बीते 2 साल से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को शेयरों में 231 प्रतिशत की तेजी की आई है। वहीं, 5 साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 1858 प्रतिशत बढ़ा है।
फरवरी के महीने में कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रे़ड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड दिया था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN