Source :- LIVE HINDUSTAN

दिल्ली के पास घूमने की कई जगह हैं और कुछ ऐसी हैं जो रोड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट हैं। यहां देखिए दिल्ली-एनसीआर के पास रोड ट्रिप के लिए बेस्ट जगह। जहां आप दोस्तों या पार्टनर के साथ जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के पास ये 5 जगह रोड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट, दोस्तों या पार्टनर के साथ करें प्लान

रोड ट्रिप पर जाने का एक अलग मजा है। दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी ये एक अच्छा तरीका है। बिजी शेड्यूल और रोजाना एक जैसी लाइफ से बोर होकर अक्सर लोग ट्रिप प्लान करते हैं। हालांकि, काम की वजह से दूर किसी जगह की ट्रिप को लोग अवॉइड करते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो वीकेंड के दौरान रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप वीकेंड पर रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

1) नीमराना फोर्ट

नीमराना फोर्ट राजस्थान के अलवर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर है और दिल्ली से वीकेंड पर जाने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। नीमराना फोर्ट अब राजस्थान के सबसे पुराने हेरिटेज लग्जरी होटलों में से एक में बदल गया है। दिल्ली से इसकी दूरी 121 किमी है।

2) कसोल

कसोल हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है। बर्फ से ढके पहाड़ों, देवदार के पेड़ों और नदी के सुंदर नजारों के सामने आराम से बैठने और ठंडक पाने के लिए ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दिल्ली से कसोल की दूरी 489 किमी है।

3) नैनीताल

उत्तराखंड का नैनीताल एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जो हिमालय में कुमाऊं पहाड़ी की हरी-भरी तलहटी में खूबसूरती से बसा है। यह दिल्ली से एक बेहतरीन वीकेंड गेटअवे है। दिल्ली से इस जगह की दूरी 288 किमी है।

4) रानीखेत

रानीखेत एक हिल स्टेशन है जिसे अंग्रेजों ने प्राचीन मंदिरों, हिमालय की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और जंगलों के आसपास बनाया था। रानीखेत अपनी ठंडी और सुंदरता के के लिए फेमस है। ये जगह दिल्ली से 352 किमी की दूरी पर है।

5) कसौली

चंडीगढ़ से शिमला के रास्ते पर स्थित कसौली एक पहाड़ी शहर है जो एक शांति में छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट जगह है, खासकर वीकेंड के दौरान लोग यहां जाना पसंद करते हैं। दिल्ली से कसौली की दूरी 295 किमी है।

ये भी पढ़ें:सूरत के पास घूमने की ये जगह गर्मी की छुट्टियों को बनाएंगी यादगार
ये भी पढ़ें:मई में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 7+ प्लेसिस, एक बार जरूर कर आएं यहां की सैर

SOURCE : LIVE HINDUSTAN