Source :- LIVE HINDUSTAN

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत लॉन्च के समय 1,29,999 रुपये थी। यह 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत थी। इस समय, अमेजन पर टाइटेनियम ब्लैक कलर में 256GB स्टोरेज मॉडल केवल 99,998 रुपये कीमत में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 30 हजार रुपये कम में।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नई गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करन सकता है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल – गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 Ultra शामिल हो सकते हैं। भारत में इनकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन नया मॉडल आने से पहले मौजूदा Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप नए मॉडल के लिए इंतजार नहीं करना चाहते और कम दाम में फ्लैगशिप अल्ट्रा मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है। चलिए बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है अल्ट्रा मॉडल….

सीधे 30,000 रुपये सस्ता मिल रहा 256GB मॉडल

बता दें कि लॉन्च के समय, Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये थी। यह कीमत फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की थी। अगर आप अभी इस मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको हजारों रुपये का फायदा हो सकता है।

samsung galaxy s24 ultra at flat rs 30000 off

ये भी पढ़ें:बिना किसी ऑफर ₹24999 में मिल रहा यह फोल्डेबल फोन, इसमें दो डिस्प्ले, 8GB रैम

दरअसल, अमेजन पर टाइटेनियम ब्लैक कलर में 256GB स्टोरेज मॉडल केवल 99,998 रुपये कीमत में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 30 हजार रुपये कम में। आप ऊपर स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। अमेजन इस मॉडल पर 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। हालांकि, अगर आप बैंक और एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं भी ले पाते हो, तो भी फोन अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 30,000 रुपये कम में मिल रहा है। इतना बड़ा डिस्काउंट भी बुरा नहीं है।

बता दें कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया है भारत में Samsung Galaxy S25 Ultra 5G की कीमत 12+256GB वेरिएंट के लिए 1,34,999 रुपये हो सकती है। ऐसे में अगर पैसे बचाना चाहते हैं, तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं।

चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy S24 Ultra की खासियत पर

यह फोन टाइटेनियम फ्रेम और Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। फोन में स्टैंडर्ड 12GB रैम मिलता है और इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन (256GB/512GB/1TB) में लॉन्च किया गया है। फोन का कैमरा सिस्टम काफी दमदार है। इसमें 200 मेगापिक्सेल कैमरा लेंस के साथ कुल चार रियर कैमरे (200MP+50MP+12MP+10MP) मिलते हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन धूल औरप पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN