Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 17:36 IST
अदिति राव हैदरी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद खास हैं. वो ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक शानदार डांसर और सिंगर भी हैं. उनका अंदाज, उनकी परवरिश और उनकी पसंद, सबकुछ उन्हें भी…और पढ़ें
अदिति राव हैदरी एक बहुत ही शानदार एक्ट्रेस हैं. उनके माता- पिता का नाम एहसान हैदरी और विद्या राव है. उनके परदादा सर अकबर हैदरी हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री थे. वहीं, उनके नाना जे रामेश्वर राव हैदराबाद की एक रियासत वानापार्थी के राजा थे. Instagram….@aditiraohydari

अदिति ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम किया था. स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देने से उन्हें एक्टिंग की असली ट्रेनिंग मिली. वहां से उन्होंने सीखा कि किरदार को कैसे महसूस करना है और हर डायलॉग में जान कैसे डालनी है. यही अनुभव आज उनकी फिल्मों में भी दिखता है. instagram….@aditiraohydari

हालांकि लोग उन्हें बॉलीवुड से जानते हैं, लेकिन अदिति ने अपनी पहली फिल्म 2006 में तमिल भाषा में की थी जिसका नाम ‘Sringaram’ था. इसमें उन्होंने एक डांसर का रोल निभाया, जो बहुत इमोशनल और दमदार था. इस रोल में उनकी एक्टिंग और डांस दोनों की खूब तारीफ हुई थी. instagram….@aditiraohydari

अदिति राव हैदरी के पहले पति का नाम सत्यदीप मिश्रा है. अदिति और सत्यदीप ने 2009 में शादी की थी और 2013 में उनका तलाक हो गया. instagram….@aditiraohydari

अदिति सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बहुत सी भाषाएं भी बोल लेती हैं. जैसे हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू और उर्दू. इसी वजह से वो सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं. ये टैलेंट उन्हें बाकी ऐक्ट्रेसेज से काफी अलग बनाता है. instagram….@aditiraohydari

अदिति बचपन से ही भरतनाट्यम डांस सीखती आई हैं. उन्होंने नामी-गिरामी गुरुओं से ट्रेनिंग ली है और देश के कई बड़े डांस फेस्टिवल्स में परफॉर्म किया है. उनके डांस की ग्रेस और एक्सप्रेशन उनके एक्टिंग में भी साफ दिखता है. instagram….@aditiraohydari

अदिति को सिर्फ एक्टिंग और डांस का शौक नहीं, बल्कि उन्हें पेंटिंग करना, म्यूजिक सुनना और नई जगहों की सैर करना भी बहुत पसंद है. इतना ही नहीं, वो सिंगिंग में भी ट्रेन्ड हैं और कभी-कभी गाना भी गा लेती हैं. उनका हर शौक उनकी क्रिएटिविटी को और निखारता है. instagram….@aditiraohydari

अदिति हमेशा ऐसे रोल चुनती हैं जो उनके लिए एक चैलेंज हों. वो चाहती हैं कि हर किरदार कुछ नया कहे, कुछ महसूस कराए. जैसे ‘पद्मावत’ में मेहरूनिसा का मजबूत और शांत किरदार या ‘वजीर’ में उनका इमोशनल रोल, हर फिल्म में वो कुछ हटकर करती हैं. instagram….@aditiraohydari

अदिति राव हैदरी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बहुत शांत, समझदार और जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं. चाहे उनका पहनावा हो या बात करने का तरीका, उनमें एक रॉयल सी सादगी है, जो लोगों को काफी पसंद आती है. instagram….@aditiraohydari
SOURCE : NEWS18