Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
रिया सेन और राइमा सेन।

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो फिल्मी परिवार से होने के बाद भी बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में असफल रहे। तुषार कपूर, अर्जुन कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसे सितारों ने अपने माता-पिता के कदमों का पीछा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम तो रखे, लेकिन अपने पेरेंट्स जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए। इनसे पहले भी कई स्टारकिड्स ने ऐसी ही कोशिश की, जिनमें से कुछ सफल रहे तो कुछ ने असफलता देखने के बाद अपने कदम पीछे खींच लिए। हालांकि, कुछ स्टारकिड ऐसे भी हैं, जो आज भी फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस लिस्ट में फोटो में नजर आ रही ये बच्ची और इनकी बहन भी शामिल हैं।

नानी-मां ने खूब कमाया नाम

इन दोनों बहनों को अभिनय अपनी मां और नानी से विरासत में मिला है। इनकी नानी को हिंदी सिनेमा की महानायिका के रूप में जाना जाता है और वह इंटरनेशनल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थीं। इन दोनों स्टार किड्स की मां ने फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हम बात कर रहे हैं रिया सेन और राइमा सेन की। रिया और राइमा महान अभिनेत्री सुचित्रा सेन की नातिन और मुनमुन सेन की बेटी हैं। सुचित्रा सेन ने फिल्मों में अतुलनीय योगदान दिया था। उन्होंने 1963 में मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीता और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं।

सुचित्रा सेन ने फिल्मों से क्यों बना ली दूरी?

सुचित्रा सेन ने अपने करियर के पीक पर निजी जीवन में खूब उतार-चढ़ाव देखे, जिसके कारण उन्होंने एक समय के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी और वह 36 सालों तक गुमनामी के अंधेरे में खोई रहीं। इसके बाद दिग्गज अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी मुनमुन सेन ने फिल्मों की दुनिया में उनकी विरासत को आगे बढ़ाया। मुनमुन सेन ने 80 के दशक में 60 फिल्मों और 40 टेलीविजन सीरीज में काम किया। वह हिंदी के साथ-साथ बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी नजर आईं।

बहनों ने आगे बढ़ाई मां-नानी की विरासत

अपनी मां और नानी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए रिया सेन और राइमा सेन ने भी अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमाई, लेकिन दोनों बहनों की किस्मत इस मामले में एक जैसी रही। वे अभिनय के जरिए लोगों के बीच अपनी पहचान नहीं बना पाईं। त्रिपुरा के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों बहनों का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा।

रिया सेन-राइमा सेन की फिल्में

रिया सेन ने साल 2001 में कॉमेडी फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में दर्जनों बॉलीवुड फिल्में की हैं, लेकिन ज्यादातर फिल्में असफल रहीं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ के बाद एक्ट्रेस की लगातार 12 फिल्में फ्लॉप रहीं। 12 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद रिया सेन फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं और साल 2017 में एक्ट्रेस ने शिवम तिवारी से शादी कर ली। शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रिया सेन की बहन राइमा सेन ने भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाई, लेकिन उनके हाथ भी कुछ खास नहीं लग सका। वह दमन और बंगाली फिल्म चोखेर बाली में नजर आईं और परिणीता, दास और अंतर महल जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV